Logo
Delhi New CM Race: दिल्ली में बीजेपी फिर से सरप्राइज कर सकती है। दिल्ली में सीएम को लेकर ऐसे नामों की भी चर्चा हो रही है, जो चुनाव से पहले रेस में भी नहीं थे। भाजपा इससे पहले भी कई राज्यों में जनता को सरप्राइज कर चुकी है।

Delhi New CM Race: राजधानी की राजनीति अगर सुर्खियों में रहे, तो इसमें हैरान होने वाली बात नहीं है। राष्ट्रीय राजधानी पर सिर्फ उस शहर के लोगों की नहीं, बल्कि पूरे देश की नजर रहती है। अब जब दिल्ली में बीजेपी की जीत हुई है, तो पूरा देश नजर गड़ाए बैठा है कि दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन बनेगा। बीजेपी की जीत के बाद से ही लोगों ने और मीडिया चैनलों ने कयास लगाना शुरू कर दिया है। लेकिन ये अनुमान कितना ठिकाने पर रहेगा, यह तो वक्त ही बताएगा। क्यों कि बीजेपी को सरप्राइज देने की आदत है।

सीएम रेस में ये नाम सबसे आगे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में नए सीएम को लेकर एक-दो नहीं, बल्कि कई नामों को लेकर चर्चा जारी है। करीब 7-8 नाम ऐसे सामने आ रहे हैं, जिनमें से किसी को भाजपा सीएम बना सकती है। इस रेस में सबसे आगे प्रवेश वर्मा, फिर वीरेंद्र सचदेवा, मनोज तिवारी और बांसुरी स्वराज जैसे नाम सामने आ रहे हैं। लेकिन अगर इन नामों के अलावा भी किसी को सीएम बना दिया जाता है, तो इसमें हैरानी वाली बात नहीं है। भाजपा इससे पहले भी कई राज्यों में नए सीएम का चयन कर जनता को सरप्राइज कर चुकी है।

पहले भी हैरान कर चुकी है बीजेपी

भाजपा ने वसुंधरा राजे के रहते राजस्थान में सीएम की कुर्सी भजनलाल शर्मा को सौंप दी, जो रेस में ही नहीं थे। मध्य प्रदेश में भाजपा ने मोहन यादव को सीएम बना दिया, हरियाणा की जिम्मेदारी सीएम नायब सैनी को सौंप दी थी। इसके अलावा भी छत्तीसगढ़ का सीएम विष्णुदेव साई को बनाना भी हैरानी वाला फैसला था। इन राज्यों के उदाहरण को देखें तो यह भी कोई बड़ी बात नहीं लगती है, अगर दिल्ली की बागडोर किसी नए नवेले चेहरे को सौंप दिया जाए।

ये 2 नए चेहरे भी रेस में शामिल

दिल्ली में सरप्राइज सीएम को लेकर चर्चा इसलिए भी हो रही है, क्योंकि दिल्ली में ऐसे ऐसे नाम सीएम चेहरा के लिए आगे आ रहे हैं, जो रेस में भी नहीं हैं। गोवा बीजेपी के प्रभारी और जम्मू-कश्मीर के सह-प्रभारी आशीष सूद पहली बार विधायक बने हैं, लेकिन उनको भी सीएम बनाने की चर्चा चल रही है। इसके अलावा दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके सतीश उपाध्याय जैसे नाम भी रेस में शामिल है।

ये भी पढ़ें:- Delhi New CM: नए सीएम की नाम में देरी पर कांग्रेस का तंज, देवेंद्र यादव बोले- 1993 का इतिहास दोहरा रहा

jindal steel jindal logo
5379487