Logo
Delhi Fire: दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली के रोहिणी में भीषण आग लग गई है। इस आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई।

Delhi Fire: दिल्ली के रोहिणी में आज यानी 7 फरवरी की सुबह भीषण आग लग गई है। यह आग रोहिणी के सेक्टर 28 के उपवन अपार्टमेंट में लगी है। इससे पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। इसकी सूचना फौरन दमकल विभाग को दी गई, विभाग की 12 गाड़ियां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है। अब आग पहले से काफी कंट्रोल में है। दमकल विभाग ने बताया कि इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं मिली है। लेकिन विभाग की गाड़ियां अभी भी मौके पर है और आग को पूरी तरह से बुझाने का प्रयास कर रही है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपार्टमेंट में आग कैसे लगी, यह जरूर चर्चा का विषय बन गया है। दिल्ली पुलिस भी मामले में सख्ती से पूछताछ कर रही है और आग लगने का कारण तलाशने में जुटी है। यह किसी की साजिश है या फिर एक हादसा इसका पता भी पुलिस जल्द ही लगा लेगी। 

ये भी पढ़ें:- Delhi Bomb Threat: दिल्ली एनसीआर के इन 2 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को घर में रखने का आदेश जारी

jindal steel jindal logo
5379487