Delhi Traffic Diversion: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से लोगों को सूचित किया गया है कि दिल्ली के विकासपुरी इलाके से रोहिणी कैरिजवे पर आर/ए भेरा के पास आउटर रिंग रोड पर निर्माण कार्य चल रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए 25 दिनों के लिए इस रूट पर ट्रैफिक डायवर्ट रहने वाला है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से लोगों को सलाह दी गई है कि वे वैकल्पिक मार्ग को अपनाएं। साथ ही किसी जगह पर समय से पहुंचने के लिए घर से थोड़ा जल्दी निकलें।
Traffic Advisory
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) February 25, 2025
In view of the ongoing construction work on the Outer Ring Road near R/A Bhera on Vikaspuri to Rohini carriageway, traffic diversions will be in place for 25 days. Commuters are advised to take alternate routes as mentioned and plan their journeys in advance to… pic.twitter.com/XtIXajTY6v
इन वैकल्पिक रास्तों की मदद से गंतव्य तक पहुंचें
- ज्वाला हेरी मार्केट की तरफ से नांगलोई की तरफ जाने वाले यात्रियों के लिए दो वैकल्पिक मार्ग हैं। पहला आर/ए भेरा को पार करने के बाद चौधरी प्रेम सुख मार्ग पर श्री साईं राम मंदिर की तरफ बाईं ओर मुड़कर, एनएस रोड या ज्वालापुरी 60 फीट रोड पर रोहतक रोड पर पहुंचें।
- वहीं ज्वाला हेरी मार्केट की तरफ से नांगलोई की तरफ जाने वाले यात्रियों के लिए दूसरा विकल्प है कि आर/ए भेरा से, केशोपुर ड्रेन की तरफ बाहरी रिंग रोड पर बाईं तरफ जाकर विकासपुरी फ्लाईओवर के नीचे पहुंचकर पिलर नंबर 78 और 79 से यू-टर्न ले लें। वहीं नांगलोई की तरफ जाने के लिए आर/ए भेरा से पहले सर्विस रोड पर बाईं तरफ जाएं।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में निजी स्कूल को MCD ने किया सील: अंदर फंसे रहे टीचर और बच्चे, फिर मचा जमकर हंगामा
विकासपुरी से नांगलोई की तरफ जाने वालों के लिए वैकल्पिक मार्ग
विकासपुरी से न्यू रोहतक रोड पर नांगलोई की तरफ जाने वालों के लिए भी वैकल्पिक मार्ग बताया गया है। इसके लिए भेरा एन्क्लेव आर/ए से पहले कैप्टन कुमुद कुमार मार्ग के लिए सर्विस रोड पर बाईं ओर स्लाइड करना होगा। यहां आपको साईं राम मंदिर तक जाना होगा, फिर संत दुर्बलनाथ मार्ग पर उद्योग नगर मेट्रो स्टेशन पर दाएं मुड़ें, और फिर न्यू रोहतक रोड की तरफ बाएं मुड़कर नांगलोई के रास्ते पर पहुंच जाएंगे।
विकासपुरी से पंजाबी बाग की तरफ कैसे जाएं
- अगर आप विकासपुरी से पंजाबी बाग की तरफ जाना चाहते हैं, तो सबसे पहले सीधे पीरागढ़ी फ्लाईओवर पर जाएं। वहां से मंगोलपुरी फ्लाईओवर के नीचे यू-टर्न लेकर पीरागढ़ी चौक से पंजाबी बाग के लिए बाएं मुड़ें।
- इसके लिए आप दूसरा रास्ता भी अपना सकते हैं। यहां आप भेरा चौराहे से ज्वाला हेरी मार्केट की ओर दाएं मुड़ें, यहां से बाबा रामदेव मार्ग से न्यू रोहतक रोड तक बाएं मुड़ें। इसके बाद दाएं मुड़कर पंजाबी बाग पहुंच सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 22 में से AAP के 21 विधायक 3 दिन के लिए सस्पेंड, जानें BJP ने किस MLA को अंदर रखा?