Shastri Park road accident NDMC woman employee death: उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे NDMC (नई दिल्ली नगर पालिका परिषद) की महिला कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। महिला अपने बेटे के साथ ड्यूटी खत्म कर घर लौट रही थी। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया, जिसकी पहचान के लिए पुलिस जांच कर रही है।
तेज रफ्तार ट्रक बना मौत का कारण, मौके पर ही गई जान
मृतक महिला की पहचान 50 साल की सुनीता के तौर पर हुई है, जो NDMC में कार्यरत थीं। जानकारी के मुताबिक, हादसा सोमवार दोपहर 1 बजे के आसपास हुआ, जब सुनीता अपनी ड्यूटी पूरी कर बेटे के साथ बाइक पर घर लौट रही थीं। रास्ते में सुनीता ने अपने बेटे से पानी पीने की इच्छा जताई, जिसके बाद उनका बेटा बाइक को साइड में रोकने लगा। तभी अचानक पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सुनीता ट्रक के नीचे आ गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपी चालक फरार
घटना की सूचना मिलते ही शास्त्री पार्क पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि ट्रक और उसके चालक की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्थानीय लोगों में आक्रोश, ट्रैफिक नियमों को लेकर उठाए सवाल
इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला। मृतका के रिश्तेदार विनोद कुमार ने बताया कि शास्त्री पार्क रेड लाइट के पास पहले भी कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में तेज रफ्तार ट्रकों की वजह से अक्सर हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से रफ्तार को नियंत्रित करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
ये भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद महाकुंभ के लिए चलाई गईं 4 स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट और टाइमिंग
प्रशासन से की गई ये मांगें
स्पीड ब्रेकर और ट्रैफिक सिग्नल की सख्त निगरानी की जाए। CCTV कैमरों की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि दुर्घटनाओं के मामलों में तुरंत कार्रवाई हो सके। तेज रफ्तार वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, विशेष रूप से भारी वाहनों के लिए स्पीड लिमिट तय की जाए। इस हादसे के बाद सुनीता के परिवार में मातम पसरा हुआ है। उनका बेटा, जो हादसे में घायल हुआ है, अपनी मां को खोकर सदमे में है। परिवार ने प्रशासन से न्याय की मांग की है और आरोपी ट्रक चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की अपील की है।
ये भी पढ़ें: नई दिल्ली भगदड़ मामले में बड़ा एक्शन: अब हर किसी को स्टेशन में नहीं मिलेगी एंट्री, पूरी करनी होगी ये शर्त