Municipal Corporation of Delhi: दिल्ली में कूड़े के पहाड़ों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए दिल्ली नगर निगम की ओर से कचरे के पहाड़ों को कम करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। राजधानी दिल्ली में 100 किलोग्राम से अधिक कचरा उत्पन्न करने वाले सभी थोक उत्पादकों (बीडब्ल्यूजी) को रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा। इसके लिए एमसीडी ने अपने एमसीडी 311 ऐप पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। एमसीडी ने यह नियम ठोस कचरा प्रबंधन नियम 2016 के तहत लागू किया गया है, जिसका उद्देश्य लैंडफिल साइटों पर कचरे का बोझ कम करना के साथ कचरा प्रबंधन को अधिक प्रभावी बनाना है।
इन लोगों पर लागू होगा नियम
दिल्ली नगर निगम के आदेश के मुताबिक, सभी सरकारी विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों, स्थानीय निकायों और निजी संस्थानों को एमसीडी के ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, जो हर दिन 100 किलो से ज्यादा कचरा उत्पन्न करते हैं। इसके अलावा एमसीडी के निर्देशों के अनुसार, अब सभी थोक कचरा उत्पादन करने वाले संस्थानों को अपने परिसर में ही सूखे और गीले कचरे को अलग करना होगा। साथ ही गीले कचरे को उसी स्थान पर संसाधित करना होगा और साथ ही सूखा कचरा एमसीडी की अधिकृत एजेंसियों को सौंपना होगा।
आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
एमसीडी की ओर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की देखरेख के लिए अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है। यह टीम थोक कचरा उत्पादकों पर निगरानी रखेगी और सुनिश्चित करेगी कि कचरा प्रबंधन नियमों का सही तरीके से पालन किया जा रहा है। बता दें कि यह कदम सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद उठाया गया है, जिसमें कोर्ट ने ठोस कचरा प्रबंधन नियम 2016 को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया गया था।
एमसीडी ने बताया कि अगर कोई संस्थान नियमों का उल्लंघन करता है, तो उस पर ठोस कचरा प्रबंधन उपनियम 2017 की अनुसूची II के तहत जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही एमसीडी ने अपील की है कि सभी कचरा उत्पादक जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें, जिससे दिल्ली में कूड़े का सही तरीके से निपटारा किया जा सके।
रात में की जाएगी बाजारों की सफाई
साथ ही दिल्ली में रोजाना रात के समय में प्रमुख बाजारों की सफाई भी जाएगी। इसके लिए एमसीडी प्रशासन ने शहर के 312 बाजारों को चिन्हित किया है। इनमें चांदनी चौक, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, कृष्णा नगर लाल क्वार्टर और श्रीनिवासपुरी जैसे प्रमुख बाजार शामिल हैं। इस संबंध में नगर निगम कमिश्नर अश्विनी कुमार ने सभी जोन के डिप्टी कमिश्नर्स को निर्देश जारी किए हैं। एमसीडी इन नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करेगी, जिससे दिल्ली में कूड़े के पहाड़ों को कम किया जा सके।