Logo
New Delhi Railway Station New Rule: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नियमों में 5 बड़े बदलाव किए गए हैं। भगदड़ को कंट्रोल करने के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है।

New Delhi Railway Station New Rule: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद रेलवे प्रशासन अलर्ट मोड पर है। महाकुंभ 2025 का मेला 26 फरवरी तक रहने वाला है, ऐसे में प्रशासन कोई भी रिस्क नहीं लेना चाह रहा है। इस भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के नियमों में ये 5 बड़े बदलाव किए गए हैं। अगर आप भी 26 फरवरी तक स्टेशन परिसर जाने का प्लान बना रहे हैं, या आप कहीं और जाने वाले हैं, तो ये खबर जरूर पढ़ें।

नियमों में हुए ये 5 बड़े बदलाव

पहला नियम: अब 26 फरवरी तक प्लेटफॉर्म टिकट काउंटर को बंद कर दिया है। ऐसे में आप अगर अपने किसी साथी को स्टेशन ड्रॉप करने जा रहे हैं, तो प्लेटफॉर्म टिकट लेकर आप परिसर में दाखिल नहीं हो सकेंगे। जो यात्री कहीं यात्रा करने वाले हैं, सिर्फ उन्हें ही स्टेशन परिसर में एंट्री दी जाएगी।

दूसरा नियम: ट्रेन आने से पहले आपको ट्रेन में चढ़ने के लिए कतारबद्ध होना होगा। आप सीट लूटने के लिए लाइन तोड़कर या धक्का-मुक्की देकर आगे नहीं बढ़ सकेंगे। इसके लिए आपको लाइन में रहना होगा और एक-एक करके सभी ट्रेन में चढ़ेंगे।

तीसरा नियम: स्टेशन के बाहर वेटिंग एरिया बनाया जाएगा। छठ के समय में जब ट्रेन में अधिक भीड़ हो जाती है, उस दौरान भी इसी तरह वेटिंग एरिया बनाया जाता है, जहां यात्री ट्रेन लेट होने के कारण इंतजार किया करते हैं। उसी नियम को महाकुंभ मेले के दौरान भी अपनाया जा रहा है।

चौथा नियम: प्लेटफार्म नंबर 15 और 16 पर चलने वाले एस्केलेटर को बंद कर दिया गया है। शनिवार रात हुए हादसे में इस स्केलेटल का भी बड़ा योगदान रहा था, इसी कारण से इसे बंद कर दिया गया है।

पांचवां नियम: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जितनी भी एंट्री प्वाइंट हैं। हर जगह टीटी और आरपीएफ की टीम तैनात रहेगी, जो आपके पास टिकट चेक करेगी। अगर आपके पास वैध टिकट होगी, तभी आपको स्टेशन में दाखिल होने का परमिशन मिलेगा।

ये भी पढ़ें:- New Delhi station Stampede Railway Alert: भगदड़ के बाद 60 स्टेशनों पर बनेगी होल्डिंग एरिया, AI करेगा क्राउड मैनेजमेंट

jindal steel jindal logo
5379487