Noida Traffic Police New Rules: नोएडा में ट्रैफिक जाम की बड़ी वजहों में से एक अचानक लेन बदलने वाले वाहन चालक हैं, जिन पर अब ट्रैफिक पुलिस सख्त कार्रवाई करने जा रही है। जल्द ही लेन ड्राइविंग नियम लागू किया जाएगा, जिससे जाम की समस्या को नियंत्रित किया जा सके। पुलिस ने पहले चरण में तीन स्थानों को चिन्हित किया है, जहां पर इस समस्या के कारण सबसे अधिक जाम लगता है। इन स्थानों पर अगले सप्ताह से विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।
इन तीन जगहों पर होगा कड़ा ट्रैफिक नियमों का पालन
नोएडा पुलिस ने उन स्थानों की पहचान की है, जहां अचानक लेन बदलने से जाम और सड़क दुर्घटनाओं की संभावना सबसे अधिक रहती है। पहले चरण में जीआईपी मॉल से आगे फिल्म सिटी फ्लाईओवर के पास, ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर आते समय सेक्टर-94 चरखा गोलचक्कर के पास और दलित प्रेरणा स्थल के पास (जहां पक्षी दाना खाते हैं), इन तीन जगहों पर खास निगरानी रखी जाएगी। यहां अचानक लेन बदलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिससे यातायात सुचारू रखने और दुर्घटनाओं को कम करने में मदद मिलेगी। अगर यह व्यवस्था सफल रहती है, तो इसे पूरे शहर में लागू किया जाएगा।
कैसे होगी कार्रवाई? पुलिस की रणनीति क्या है?
ट्रैफिक पुलिस इन स्थानों पर निगरानी बढ़ाने के लिए ई-चालान और सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल करेगी। संबंधित स्थानों से आधा किलोमीटर पहले साइन बोर्ड लगाए जाएंगे, ताकि वाहन चालकों को पहले से ही उचित लेन में चलने की जानकारी मिल सके। अगर वाहन चालक निर्धारित स्थान से पहले ही सही लेन में नहीं आते हैं, तो उनके खिलाफ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ई-चालान जारी किया जाएगा। साख ही कैमरा सिस्टम को अपग्रेड किया जाएगा, जिससे नियमों का उल्लंघन तुरंत पकड़ा जा सके। पुलिस मौके पर मौजूद रहेगी और जरूरत पड़ने पर चालकों को रोककर समझाइश दी जाएगी या जुर्माना लगाया जाएगा।
आज दिनांक 10.02.2025 को @dcptrafficnoida के पर्यवेक्षण में @Noidatraffic द्वारा एक्सपोमार्ट गोलचक्कर पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
— Noida Traffic Police (@Noidatraffic) February 10, 2025
यातायात हेल्पलाइन नं०–9971009001 pic.twitter.com/Tj1zyHF44R
जाम के कारण और पुलिस की सख्ती क्यों जरूरी?
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और शहर के और भी दूसरी बीजी रूट्स पर अक्सर यह देखने को मिलता है कि कुछ वाहन चालक जाम से बचने के लिए गलत लेन में वाहन ले जाकर आखिरी समय में अचानक से लेन बदलते हैं। इस तरह की लापरवाही से सीधे जाने वाले वाहन चालक भी फंस जाते हैं और पूरा ट्रैफिक ब्लॉक्ड हो जाता है। इसके अलावा, अचानक लेन बदलने से सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। वाहनों की भिड़ंत और झगड़ों की घटनाएं भी सामने आती हैं। पुलिसकर्मियों के लिए ट्रैफिक नियंत्रित करना मुश्किल हो जाता है।
नोएडा ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी लखन यादव ने कहा कि अचानक लेन बदलने वाले चालकों के खिलाफ अगले सप्ताह से सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे वाहन चालकों के कारण ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित होती है और दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ जाती है। चालकों को अपनी डेस्टिनेशन डायरेक्शन के मुताबिक शुरुआत से ही सही लेन में चलना चाहिए।
एक्सप्रेसवे पर निगरानी के साथ शहर के बाकी हिस्सों में कार्रवाई
ट्रैफिक पुलिस ने साफ कर दिया है कि अगर इन तीन जगहों पर यह नियम सफल रहता है, तो शहर के दूसरी बड़ी सड़कों और चौराहों पर भी इसे लागू किया जाएगा। इससे ट्रैफिक सिस्टम सुचारू होगी और जाम की समस्या में कमी आएगी। फिलहाल शहर की अंदर सड़कों पर अचानक लेन बदलने वालों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती, लेकिन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर यह अभियान पहले से ही लागू है। यहां वाहनों के लिए अलग से लेन तय किए गए हैं और सीसीटीवी कैमरों की मदद से उल्लंघन करने वालों पर चालान किया जाता है। अब इसे और प्रभावी बनाने की योजना है।
ये भी पढ़ें: Haryana Roadways: हरियाणा के इन 40 हजार छात्रों की बढ़ी परेशानी, सरकार ने खत्म की फ्री बस सर्विस, जानें वजह
नए ट्रैफिक नियमों से क्या होगा फायदा?
सबसे पहले तो, जाम की समस्या कम होगी। साथ ही सड़क हादसे और गाड़ियों की भिड़ंत की घटनाएं कम होंगी। यातायात पुलिस के लिए ट्रैफिक नियंत्रित करना आसान होगा। वहीं, लोगों को सुगम और बिना किसी बाधा के यात्रा करने को मिलेगी। नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक को व्यवस्थित करने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए इस नई रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। अगर लोग इन नियमों का पालन करें, तो जाम और सड़क हादसों की समस्या काफी हद तक कम हो सकती है।
ये भी पढ़ें: हरियाणा के अस्पतालों में जल्द ही तैनात होंगे 777 डॉक्टर्स, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया रिजल्ट