Holi Special Train: होली का त्योहार नजदीक आ चुका है। अलग शहरों में नौकरी करने वाले लोग या पढ़ाई करने वाले छात्र अपने-अपने घर जाने का प्लान बना रहे हैं। हर साल होली या किसी भी बड़े त्योहार पर ट्रेन में टिकटों की मारामारी देने को मिलती है। खास तौर पर दिल्ली से बिहार या फिर यूपी और झारखंड जाने के लिए ट्रेनों में टिकट नहीं मिलते हैं, ऐसे में या तो लोग बिना टिकट कष्ट कर अपने घर जाने के लिए मजबूर होते हैं या फिर प्लान ही कैंसिल कर देते हैं। इन समस्याओं से निपटने के लिए रेलवे ने दिल्ली से बिहार, यूपी, असम और झारखंड जाने के लिए कुल 250 स्पेशल ट्रेनें चलाई है।
दिल्ली के इन स्टेशनों से चलाई जाएगी ट्रेनें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, होली को लेकर ये स्पेशल ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, आनंद विहार और हजरत निजामुद्दीन से चलाई जा रही है। होली को लेकर उत्तर रेलवे पूरी तरह से तैयार है। हर साल त्योहारों को नजर में रखते हुए होली और छठ जैसे बड़े फेस्टिवल पर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं। इससे लोगों को ट्रेनों में भीड़ से राहत मिलती है और यात्री अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच पाते हैं।
नीचे देखें कुछ होली स्पेशल ट्रेनों की सूची
1. ट्रेन नंबर 08863/08864: गोंदिया-छपरा-गोंदिया (एक फेरे)
2. ट्रेन नंबर 08895/08896: गोंदिया-छपरा-गोंदिया (एक फेरे)
3. ट्रेन नंबर 08897/08898: गोंदिया-पटना-गोंदिया (दो फेरे)
4. ट्रेन नंबर 05092/05091: कासगंज-छपरा-कासगंज
5. ट्रेन नंबर 08760/08761: दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन-दुर्ग
6. ट्रेन नंबर 04018/04017 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार
7. ट्रेन नंबर 04030/04029 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार
8. ट्रेन नंबर 02436/02435 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदे भारत
9. ट्रेन नंबर 04062/04061 दिल्ली-पटना-दिल्ली सुपरफास्ट उत्सव
10. ट्रेन नंबर 04070/04069 आनंद विहार-राजगीर-आनंद विहार सुपरफास्ट
11. ट्रेन नंबर 04068/04067 नई दिल्ली-भागलपुर-नई दिल्ली
12. ट्रेन नंबर 04064/04063 नई दिल्ली-गया-नई दिल्ली
13. ट्रेन नंबर 04018/04017 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार
14. ट्रेन नंबर 04030/04029 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार
15. ट्रेन नंबर 04302/04301 योग नगरी ऋषिकेश-मुजफ्फरपुर-योग नगरी ऋषिकेश
16. ट्रेन नंबर 04066/04065 नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली
17. ट्रेन नंबर 04010/04009 आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार
18. ट्रेन नंबर 04028/04027 आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार
19. ट्रेन नंबर 04014/04013 आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार
20. ट्रेन नंबर 04016/04015 आनंद विहार-सीतामढ़ी-आनंद विहार
21. ट्रेन नंबर 04602/04601 अमृतसर-सहरसा-अमृतसर
22. ट्रेन नंबर 04502/04501 सरहिंद-जयनगर-सरहिंद
आप सभी स्पेशल ट्रेनों के बारे में भारतीय रेलवे का ऐप 'Where is My Train' पर जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और आईआरसीटीसी से अपने लिए टिकट भी बुक करा सकेंगे।
ये भी पढ़ें:- Mahila Samriddhi Yojana: महिला समृद्धि योजना की घोषणा के बाद विपक्ष हमलावर, आतिशी और प्रियंका ने उठाए ये सवाल