PM Modi speech from BJP headquarters: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शानदार जीत दर्ज की है। बीजेपी ने कुल 48 सीटें जीतकर बढ़त बनाई, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) को 22 सीटों पर संतोष करना पड़ा। पार्टी के नेताओं ने इसे मोदी सरकार की नीतियों और संगठन की मेहनत का परिणाम बताया। दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) को इस चुनाव में झटका लगा है। पार्टी सिर्फ 22 सीटें जीत पाई, जो अपेक्षाओं से कम रही। चुनाव में कुल 70 सीटों पर मतदान हुआ था, जिनमें से 70 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का अभिवादन किया। उन्होंने सभी समर्थकों का आभार व्यक्त किया और पार्टी की आगामी योजनाओं पर चर्चा की।
युवाओं की राजनीति में भागीदारी जरूरी: देशहित की नई जिम्मेदारी
देश का युवा अगर राजनीति में सक्रिय भागीदारी नहीं करेगा, तो उसे धूर्तता और मूर्खता की राजनीति में फंसने से कोई नहीं रोक सकता। यह समय केवल विजय का नहीं, बल्कि एक नई जिम्मेदारी उठाने का है। हाल ही में हुए चुनावों में युवा मतदाताओं की बढ़ती भागीदारी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि देश की नई पीढ़ी अब अपने भविष्य को लेकर जागरूक हो रही है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि यदि शिक्षित और जागरूक युवा राजनीति में सक्रिय भूमिका नहीं निभाएंगे, तो स्वार्थी और अवसरवादी तत्व सत्ता पर काबिज हो जाएंगे। देश के हित में यह आवश्यक हो गया है कि युवा केवल मतदान तक सीमित न रहें, बल्कि सक्रिय राजनीति में आकर सही नेतृत्व प्रदान करें।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi says, "Success and failure have their place, but the country does not need politics of deceit and foolishness. On one side, there is deceit; on the other, there is foolishness. If the bright young minds of our nation do not step into politics,… pic.twitter.com/LMc8n9ORzC
— IANS (@ians_india) February 8, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा जो कांग्रेस का हाथ थामता है, उसका बंटाधार तय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस को 'परजीवी पार्टी' करार देते हुए कहा कि यह न केवल खुद डूबती है, बल्कि अपने सहयोगियों को भी डुबो देती है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अपने सहयोगियों की भाषा और मुद्दों को चुराकर उनके वोटबैंक में सेंध लगाने की कोशिश करती है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने यही किया, तमिलनाडु में डीएमके की भाषा अपनाई, बिहार में जातिवाद का ज़हर फैलाकर राजद के वोटबैंक को कमजोर करने की कोशिश की, और बंगाल में भी अपने सहयोगियों के साथ यही किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की ताजा स्थिति से भी साफ हो गया है कि जो भी कांग्रेस का समर्थन करता है, उसका राजनीतिक नुकसान निश्चित है।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi says, "The same situation has happened in Jammu and Kashmir, and Bengal, where Congress has treated its allies similarly. Today, it has become clear in Delhi as well that whoever holds Congress's hand is bound to face destruction" pic.twitter.com/frgNpVsIYB
— IANS (@ians_india) February 8, 2025
पीएम मोदी का हमला: 'यमुनाजी को बनाएंगे दिल्ली की पहचान'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यमुना नदी को राजधानी की पहचान बनाया जाएगा। उन्होंने स्वीकार किया कि यह कार्य कठिन और लंबा है, लेकिन मजबूत संकल्प के साथ इसे पूरा किया जाएगा। उन्होंने गंगा नदी के सफाई अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि यह कार्य दशकों से चल रहा है, लेकिन सरकार की प्रतिबद्धता इसे सफल बनाएगी।
'आप' सरकार पर तीखा प्रहार
पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी (आप) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग राजनीति बदलने का वादा करके आए थे, वे भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए। उन्होंने अन्ना हजारे के हालिया बयान का हवाला देते हुए कहा कि आज वे भी 'आप' के कुकर्मों से दुखी हैं। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि इस पार्टी के मुख्यमंत्री और मंत्री भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल गए, जिससे दिल्लीवासियों के विश्वास को ठेस पहुंची।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi says, "I was listening to the statement Anna Hazare. For a long time, Anna Hazare had been enduring the pain caused by the misdeeds of these AAPda leaders. Today, he too must have felt relieved from that suffering" pic.twitter.com/SiPqmxQPNa
— IANS (@ians_india) February 8, 2025
'कोरोना में बनी शीशमहल की सरकार'
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया कि जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी से लड़ रही थी, तब वे अपने लिए शीशमहल बना रहे थे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए रोज नई साजिशें रची गईं, लेकिन अब हर घोटाले की जांच होगी। पीएम मोदी ने वादा किया कि पहली विधानसभा सत्र में ही सीएजी की रिपोर्ट पेश की जाएगी और जिन लोगों ने दिल्ली की जनता का धन लूटा है, उनसे पैसा वापस लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह भी मोदी की गारंटी है।
प्रधानमंत्री मोदी: शहरीकरण को बताया अवसर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपने संबोधन में कहा कि पड़ोसी राज्यों में भाजपा सरकारों का होना एक सुखद संयोग है, जिससे तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार इस पूरे क्षेत्र में एक साथ भाजपा सरकारें बनी हैं, जिससे मोबिलिटी और विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे।
#WATCH | On BJP's victory in #DelhiElections2025, PM Narendra Modi says, "...'Aaj desh tushtikaran nahi BJP ki santushtikaran ki policy ko chun raha hai'...Today, along with Delhi, the BJP has got victory in Ayodhya's Milkipur. Every section has voted for the BJP in large… pic.twitter.com/vzM3e5LoFd
— ANI (@ANI) February 8, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने शहरीकरण को एक अवसर बताते हुए कहा कि पहले की सरकारों ने इसे बोझ समझा, लेकिन यह गरीबों और वंचितों को सशक्त करने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि दिल्ली भारत का गेटवे है और इसे सर्वश्रेष्ठ इंफ्रास्ट्रक्चर मिलना चाहिए। मोदी ने यह भी कहा कि देश ने भाजपा सरकार की सड़क निर्माण में उत्कृष्ट परफॉर्मेंस देखी है और अब उनकी सरकार दिल्लीवासियों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए पूरी शक्ति से जुट जाएगी।
मोदी की गारंटी पर भरोसा: नारी शक्ति और सुशासन की चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने हर राज्य में नारी शक्ति से किए गए हर वादे को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि आज करोड़ों माताओं और बहनों को इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है। पीएम मोदी ने दिल्ली की महिलाओं को भी भरोसा दिलाते हुए कहा कि चुनाव में किए गए सभी वादे पूरे किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ये मोदी की गारंटी है और मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi says, "Be it Odisha, Maharashtra, or Haryana, we have fulfilled the promises made to women in every state. Today, Crores of mothers and sisters in these states are benefiting from our schemes. I assure the women of Delhi that the promises made… pic.twitter.com/1VNQ8gUrnq
— IANS (@ians_india) February 8, 2025
सुशासन और विकास की गारंटी
पीएम मोदी ने कहा कि जनता उनकी सरकारों को लगातार दूसरी और तीसरी बार चुन रही है। उन्होंने उत्तराखंड, हरियाणा, यूपी, एमपी, गुजरात, गोवा, बिहार, असम, अरुणाचल और मणिपुर जैसे राज्यों का उदाहरण देते हुए कहा कि जहां भी एनडीए की सरकार आई, वहीं विकास हुआ। उन्होंने कहा कि एनडीए यानी विकास की गारंटी, एनडीए यानी सुशासन की गारंटी। उन्होंने यह भी कहा कि सुशासन का लाभ गरीबों और मध्यम वर्ग को सीधा मिलता है और इस बार दिल्ली में गरीब, झुग्गी में रहने वाले और मध्यम वर्ग ने भाजपा को जबरदस्त समर्थन दिया है।
मिल्कीपुर में भाजपा की शानदार जीत, हर वर्ग ने दिखाया समर्थन
अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को भारी समर्थन मिला है। हर वर्ग के मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया और भाजपा को अभूतपूर्व जीत दिलाई। यह विजय दर्शाती है कि जनता अब तुष्टीकरण की राजनीति को नकार रही है और भाजपा की संतुष्टिकरण नीति को अपना रही है।
#WATCH | On BJP's victory in #DelhiElections2025, PM Narendra Modi says, "Today the people of Delhi have made it clear. The real owner of Delhi is only the people of Delhi. Those who thought of being the owners of Delhi have been confronted with the truth. This is also clear from… pic.twitter.com/EkpB1PAJPB
— ANI (@ANI) February 8, 2025
दिल्ली में धरना-प्रदर्शन की राजनीति को जनता ने नकारा
दिल्ली में लंबे समय से चल रही धरना-प्रदर्शन और टकराव की राजनीति से जनता को नुकसान उठाना पड़ा। प्रशासनिक अनिश्चितता और विकास में बाधा डालने वाली नीतियों को जनता ने सिरे से खारिज कर दिया है। इस चुनाव के नतीजों ने स्पष्ट कर दिया है कि दिल्ली की जनता अब विकास और सुशासन चाहती है।
डबल इंजन सरकार के प्रति बढ़ा भरोसा
दिल्ली के मतदाताओं ने यह संदेश दे दिया है कि उन्हें केवल विकास और गुड गवर्नेंस चाहिए। भाजपा ने वादा किया है कि अब राजधानी में विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। मेट्रो विस्तार, झुग्गीवासियों को आवास और स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ दिलाने के काम को प्राथमिकता दी जाएगी। भाजपा ने आश्वासन दिया है कि दिल्ली के लोगों की सेवा के लिए वह पूरी गंभीरता से कार्य करेगी और राजधानी के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
#WATCH | On BJP's victory in #DelhiElections2025, PM Narendra Modi says, "...I was seeing that BJP workers across the country also had a pain in their hearts. It was about not being able to serve Delhi fully. But today Delhi has accepted our request too. The youth born in the… pic.twitter.com/S8oiZCELhY
— ANI (@ANI) February 8, 2025
दिल्ली में भाजपा का नया इतिहास: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में भाजपा की जीत पर कहा कि उनके दिल में हमेशा दिल्ली की सेवा करने की इच्छा थी, जिसे अब जनता ने पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में पैदा हुई पीढ़ी पहली बार दिल्ली में भाजपा का सुशासन देखेगी। देश में भाजपा के सुशासन पर जो भरोसा है, वह लोकसभा चुनाव में जीत के बाद हरियाणा और महाराष्ट्र में रिकॉर्ड बनाने से साफ हुआ। अब दिल्ली में भी नया इतिहास रच गया है। उन्होंने दिल्ली को 'मिनी हिंदुस्तान' बताते हुए कहा कि यह 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के विचार को सच्चे दिल से जीती है।
#WATCH | On BJP's victory in #DelhiElections2025, PM Narendra Modi says, "...I was seeing that BJP workers across the country also had a pain in their hearts. It was about not being able to serve Delhi fully. But today Delhi has accepted our request too. The youth born in the… pic.twitter.com/S8oiZCELhY
— ANI (@ANI) February 8, 2025
दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राजनीति में शॉर्टकट और झूठ के लिए कोई जगह नहीं है, और जनता ने शॉर्टकट वाली राजनीति का शॉर्ट सर्किट कर दिया है। पीएम मोदी ने बताया कि 2014, 2019 और 2024 तीनों लोकसभा चुनावों में दिल्ली की जनता ने भाजपा को सातों सीटों पर जीत दिलाकर अपना स्पष्ट जनादेश दिया है।
दिल्ली को मिली 'आपदा' से मुक्ति
पीएम मोदी ने इस जीत को साधारण नहीं बल्कि ऐतिहासिक बताया और कहा कि दिल्ली अब एक दशक की 'आपदा' से मुक्त हो गई है। उन्होंने कहा कि यह विजय विकास, विजन और विश्वास की है, जबकि आडंबर, अराजकता और अहंकार की हार हुई है।
भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा
पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और परिश्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस जीत में कार्यकर्ताओं की दिन-रात की मेहनत ने चार चांद लगा दिए हैं। उन्होंने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को इस ऐतिहासिक विजय की बधाई दी।
#WATCH | On BJP's victory in #DelhiElections2025, PM Narendra Modi says, "I thank the people of Delhi. Delhi has given us love wholeheartedly and I once again assure the people that we will return you double the love in the form of development..." pic.twitter.com/ZmkSig9TYc
— ANI (@ANI) February 8, 2025
प्रधानमंत्री मोदी का दिल्लीवासियों को संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत 'भारत माता की जय' और 'यमुना मैया की जय' के नारों के साथ की। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों में आज विजय का उत्साह और आपदा से मुक्ति का सुकून है। प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्होंने हर दिल्लीवासी के नाम एक पत्र भेजकर भाजपा को सेवा का अवसर देने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली को विकसित भारत की विकसित राजधानी बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। साथ ही, उन्होंने दिल्लीवासियों को 'मोदी की गारंटी' पर विश्वास जताने के लिए आभार व्यक्त किया।
#WATCH | "Yamuna Maiya ki Jai," says Prime Minister Narendra Modi as he begins his address at the party headquarters in Delhi
— ANI (@ANI) February 8, 2025
BJP emerged victorious in #DelhiAssemblyElection2025 pic.twitter.com/O5FIbhv2r7
कट्टर ईमानदार निकले कट्टर बेईमानः नड्डा
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जो खुद को कट्टर ईमानदार कहते थे, वे कट्टर बेईमान निकले। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और कई मंत्री जेल की हवा खा चुके हैं, जिससे यह साबित होता है कि दिल्ली की जनता ने उनके भ्रष्टाचार पर अपनी मुहर लगा दी है।
दिल्ली को कूड़ेदान बना दिया था- नड्डा
नड्डा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली को कूड़ेदान बना दिया था। हर गली, हर मोहल्ले में कूड़े के ढेर लगे थे और जनता को साफ पानी तक नसीब नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जो कहा, वह पूरा किया और जो नहीं कहा, वह भी कर दिखाया। यही कारण है कि मोदी की गारंटी अब जनता की जुबान पर चढ़ चुकी है।
#WATCH | Union Minister and BJP National President JP Nadda says "There is a party which is consistent in its score. When the election comes, the result will be zero. Whether it is the 2014 Lok Sabha, 2015 Vidhan Sabha, 2019 Lok Sabha, 2020 Vidhan Sabha, 2024 Lok Sabha, or 2025… pic.twitter.com/QXMvk6VRcn
— ANI (@ANI) February 8, 2025
जनता ने भ्रष्टाचार को दिया करारा जवाब
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि समय कट्टर बेईमान नेताओं और भ्रष्टाचार में लिप्त पार्टी को मुंहतोड़ जवाब देता है। दिल्ली की जनता ने साफ कर दिया कि वह अब झूठे वादों और भ्रष्टाचार की राजनीति को बर्दाश्त नहीं करेगी।
दिल्ली में भाजपा की बड़ी जीत, नड्डा ने जताया आभार
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली शानदार सफलता पर जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने स्पष्ट संदेश दिया है कि उनके दिल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बसते हैं। लोकसभा चुनाव में सभी सातों सीटों पर भाजपा को जिताने के बाद विधानसभा चुनाव में भी पार्टी को 48 सीटों पर जीत दिलाकर जनता ने अपना विश्वास प्रकट किया है।
#WATCH | On party's victory in #DelhiElections2025, Union Minister and BJP National President JP Nadda says, "In the Lok Sabha, the people of Delhi made BJP win all 7 seats and in this assembly election you made us win 48 seats, the message is clear - 'Delhi ke Dil mein Modi… pic.twitter.com/VGBbJChPB5
— ANI (@ANI) February 8, 2025
नड्डा ने भाजपा कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि पार्टी ने देश की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि यह जीत जनता के समर्थन और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किए गए विकास कार्यों का परिणाम है।
जश्न मनाने के लिए पीएम मोदी का भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी की जीत का जश्न मनाने के लिए भव्य स्वागत मिला। प्रधानमंत्री ने उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का अभिवादन किया। हाल ही में संपन्न दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा ने 70 में से 45 से ज्यादा सीटें जीतकर ऐतिहासिक सफलता हासिल की है।
#WATCH | Delhi BJP MPs felicitate Prime Minister Narendra Modi at the BJP headquarters as he joins the party's victory celebration.#DelhiAssemblyElection2025 pic.twitter.com/8JyelRq5vI
— ANI (@ANI) February 8, 2025
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के उत्साह की सराहना की और दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त किया।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi greets party workers and leaders present at the BJP headquarters to celebrate the party's victory in #DelhiAssemblyElection2025 pic.twitter.com/jWywfSTYbC
— ANI (@ANI) February 8, 2025
भाजपा मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का अभिवादन किया। उन्होंने सभी समर्थकों का आभार व्यक्त किया और पार्टी की आगामी योजनाओं पर चर्चा की। मुख्यालय में भारी उत्साह और जोश देखा गया, जहां कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi greets party workers and leaders present at the BJP headquarters
— ANI (@ANI) February 8, 2025
BJP emerged victorious in #DelhiAssemblyElection2025 pic.twitter.com/L6K55XcMNL
बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल
बीजेपी की बड़ी जीत के बाद दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में जश्न का माहौल है। कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मना रहे हैं और पटाखे फोड़कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। पूरे देश से बीजेपी समर्थक दिल्ली में जुटे हुए हैं, जहां पीएम मोदी के संबोधन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।
दिल्ली चुनाव 2025 LIVE: बीजेपी मुख्यालय में जश्न, अमित शाह और निर्मला सीतारमण पहुंचे
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे घोषित हो चुके हैं और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस जीत के जश्न में बीजेपी मुख्यालय में भारी भीड़ जुटी है, जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जश्न में शामिल हुए।
Delhi: After the victory in the Delhi Assembly elections, BJP workers and leaders gather at the party headquarters to celebrate and extend a warm welcome to Prime Minister Narendra Modi pic.twitter.com/5qTbhMPC5b
— IANS (@ians_india) February 8, 2025
शाम 7:30 बजे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
बीजेपी की शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 7:30 बजे पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है, और बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल है। बीजेपी नेताओं ने इसे दिल्ली की जनता का भरोसा और पीएम मोदी की नीतियों की जीत बताया। दिल्ली चुनाव 2025 से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हरिभूमि के साथ।
AAP का किला गिरा, बीजेपी का ऐतिहासिक प्रदर्शन
यह चुनाव परिणाम दिल्ली की राजनीति के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि पिछले 10 सालों से सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) को इस बार करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। 2020 के चुनाव में AAP ने 62 सीटें जीती थीं, लेकिन इस बार उसकी संख्या घटकर महज 22 पर आ गई। वहीं, बीजेपी, जिसने 2020 में 8 सीटें जीती थीं, इस बार 48 के आंकड़े को छूने की ओर बढ़ रही है।