Logo
Delhi Elections 2025: दिल्ली में जाट समुदाय को OBC आरक्षण देने को लेकर सियासत शुरू हो गई है। इसके लिए केजरीवाल ने केंद्र सरकार को चिट्ठी भी लिखी है। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने इस मुद्दे को लेकर केजरीवाल पर तीखा प्रहार किया है।

Delhi Elections 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आ गया है। इसी के साथ सियासत और भी ज्यादा गर्म होती जा रही है। आप आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में आरक्षण का मुद्दा उठाया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी भी लिखी है। केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने जाट समाज को धोखा दिया है। पिछले 10 सालों में 4 बार वादा किया गया कि दिल्ली के जाट समाज को केंद्र की OBC लिस्ट में शामिल नहीं किया गया, लेकिन अभी तक उसे पूरा नहीं किया गया।

संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर कसा तंज

दिल्ली में जाट को केंद्र की OBC लिस्ट में शामिल करने की मांग पर संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर बड़ा निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जाट पिछले कई सालों से दिल्ली में रह रहा है लेकिन केजरीवाल पिछले 10 सालों से नहीं जागे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री भी रहे हैं लेकिन तब उन्होंने इस पर बात क्यों नहीं की। संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि किसी भी समुदाय को आरक्षण सूची में जोड़ने के लिए संविधान में एक प्रावधान है।

साथ ही उन्होंने इसकी प्रक्रिया भी बताते हुए कहा कि राजनीतिक चिट्ठियां लिखने से कुछ नहीं होता है, उसके लिए संविधान के काम करना पड़ता है। दीक्षित ने केजरीवाल पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जब केजरीवाल को महसूस होने लगा कि जाट का वोट उन्हें नहीं मिल रहा है, तो वह सिर्फ जाति की राजनीति करने में लग गए हैं।

'केंद्र ने अपने वादे को पूरा नहीं किया'

दिल्ली के मंत्री रघुविंदर शौकीन ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि दिल्ली के बहुत से बच्चों को दिल्ली यूनिवर्सिटी और बड़े कॉलेजों में एडमिशन नहीं मिल पाता है। उन्होंने कहा कि जाट समुदाय को दिल्ली राज्य ने OBC की लिस्ट में रखा हुआ है, लेकिन केंद्र सरकार ने कई बार वादा करने के बावजूद भी उन्हें केंद्र की लिस्ट में शामिल नहीं किया। शौकीन ने कहा कि केंद्र सरकार की किसी भी नौकरी में जाट समुदाय को आरक्षण नहीं दिया जाता है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि दिल्ली के जाट समुदाय को OBC आरक्षण के तहत कॉलेजों में एडमिशन मिलना चाहिए।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, दिल्ली में जाट समुदाय को OBC की लिस्ट में शामिल किया गया है, लेकिन केंद्र सरकार की OBC लिस्ट में उन्हें जगह नहीं दी गई है। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने अब इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी और अमित शाह ने कई बार चुनाव से पहले इसके लिए वादा किया था, लेकिन अभी तक उसे पूरा नहीं किया। केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में राजस्थान के जाट समुदाय को आरक्षण मिलता है, और वहीं दिल्ली के जाट समाज को एडमिशन के लिए आरक्षण नहीं दिया जाता है। अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि जाट समुदाय को केंद्र की OBC लिस्ट में शामिल किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के जाटों को OBC लिस्ट में शामिल करें: केजरीवाल का पीएम मोदी को पत्र, BJP पर धोखे का आरोप

5379487