Delhi Crime News: दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट इलाके के दयालपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। एक बेटे ने रिश्तों का तार-तार करते हुए अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया। मृतका का नाम मुन्नी देवी है, जिनकी उम्र 65 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने हत्या के आरोपी 40 वर्षीय सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो अपनी मां से पैसे मांग रहा था लेकिन उसकी मां ने पैसे नहीं दिए, जिसके कारण दोनों में झगड़ा हुआ और फिर मां को पीट-पीटकर मार डाला। आरोपी के खिलाफ दयालपुर थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया गया है।
आरोपी की बेटी ने पुलिस को दी सूचना
दिल्ली पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात लगभग 9 बजे एक लड़की ने पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर सूचना दी कि उसके पिता ने उसकी दादी की हत्या कर दी है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उन्हें एक वृद्ध महिला की लाश मिली। वहां मौजूद लड़की ने बताया कि वो किसी काम से बाहर गई हुई थी। वापस आने पर उसने अपने पिता से दादी के बारे में पूछा, तो आरोपी ने कहा कि उसने अपनी मां को पीट-पीटकर मार दिया है। इसके बाद उसने पुलिस को कॉल पर सूचना दी। पुलिस ने क्राइम और FSL टीम को मौके पर बुलाया और वहां से सभी सबूत जुटाए। इसके बाद आरोपी को हिरासत में लेकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया।
नशे का आदी था आरोपी
पुलिस पूछताछ में पता चला कि हत्यारोपी सोनू बेरोजगार है और उसके पिता की मौत हो चुकी है। उसकी दो शादी हुई थीं और पहली शादी से उसकी एक बेटी है। वहीं दूसरी शादी से उसके तीन बेटे हैं लेकिन दूसरी पत्नी लड़ाई झगड़ों से तंग आकर अपने बच्चों के साथ अलग रहती थी। आरोपी नशे का आदी था और अक्सर अपनी मां के साथ पैसों को लेकर झगड़ा करता रहता था। बीती रात भी पैसों को लेकर झगड़ा हुआ था और इसके बाद उसने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया।
ये भी पढ़ें: New Delhi Stampede: खचाखच भीड़...भगदड़...फिर मौत का मंजर, इन 12 तस्वीरों के जरिए समझिए हादसे की कहानी