Swati Maliwal: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल दिल्ली की देवली विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने वहां के हालात देखे और स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं। इलाके की दुर्दशा देखकर उन्होंने केजरीवाल सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए अरविंद केजरीवाल से सवाल किया कि इलाके के विकास के लिए दिए गए पैसे कौन खा गया?
स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल पर उठाया सवाल
बता दें कि स्वाति मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'ये साउथ दिल्ली का देवली इलाका है, यहां के सभी पार्कों में कूड़ा ही कूड़ा पड़ा हुआ है और पार्कों में जंगली सूअर मरे पड़े हैं। पूरे इलाके में न लड़क है, न सीवर और न ही नालियां हैं। मंदिर के पास के हालात भी बेहद खराब हैं। यहां के एक-एक पार्क के लिए लाखों की फंडिंग होती है, तब यहां के ये हालात हैं। इलाके के विकास के लिए करोड़ों की फंडिंग होती है।' उन्होंने अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए सवाल किया कि इस इलाके के विकास के पैसे कौन खा गया?
ये भी पढ़ें: केजरीवाल के पानी में जहर के दावे पर सीएम नायब सैनी का पलटवार, कहा- आरोप लगाओ और भाग जाओ
स्थानीय लोगों से की बातचीत
इस वीडियो में वे कई स्थानीय लोगों से बातचीत करती नजर आईं। लोगों ने बताया कि पिछले 10 सालों से यहां कोई झांकने तक नहीं आया है। सड़कें टूटी पड़ी हैं, बहुत सी सड़कों को स्थानीय लोगों ने ही बनवाया है। गलियों में पानी भरा पड़ा है। लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों ने राज्य सरकार को लेकर अपनी नाराजगी जताई।
अधिकतर विधानसभा क्षेत्रों में मिलीं ये समस्याएं
इससे पहले भी सांसद स्वाति मालीवाल दिल्ली के कई अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जाकर वहां के हालातों का जायजा ले चुकी हैं। वे सीएम आतिशी की कालकाजी विधानसभा में भी गई थीं, जहां उन्होंने सीएम आतिशी से सवाल किया था कि उनकी विधानसभा के ही अगर ऐसे हाल हैं, तो अन्य जगहों के हालात क्या होंगे? वहीं वे विधानसभा क्षेत्रों में जाकर लोगों से बातचीत करके सरकार और अन्य लोगों को भी उस इलाके के हालातों से रूबरू कराती हैं। साथ ही वर्तमान सरकार पर सवाल उठाती रहती हैं। बता दें कि अधिकतर विधानसभा क्षेत्रों में सड़कों पर खुले पड़े सीवर, सड़कों पर भरा गंदा पानी, जाम पड़ी नालियां, गंदगी और पीने का पानी अहम समस्या रही है।
ये भी पढ़ें: Delhi Elections 2025: किस पार्टी के कितने उम्मीदवार आपराधिक मामलों में घिरे? देखें आंकड़े