Logo
हरियाणा के फरीदाबाद में बंद पड़ी लखानी कंपनी में एक युवक का शव पड़ा मिला। मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।

फरीदाबाद: सेक्टर 24 स्थित बंद पड़ी लखानी कंपनी में एक युवक का शव पड़ा मिला। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल के मोर्चरी में भेज दिया। मृतक की पहचान बिहार के रहने वाले कुंदन के रूप में हुई। पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस हत्या के आरोपियों की तलाश कर रही है।

शरीर पर मिले चोट के निशान

थाना मुजेसर के प्रभारी दर्पण ने बताया कि उन्हें कंपनी की तरफ से एक सूचना प्राप्त हुई कि सेक्टर 24 स्थित एक बंद पड़ी लखानी कंपनी में युवक का शव पड़ा हुआ है। जब वह घटना स्थल पर पहुंचे तो पाया कि युवक के शरीर पर चोट के निशान थे। जिससे यह साफ प्रतीत होता है कि युवक की किसी ने हत्या की है। फिलहाल इस मामले में जो जानकारी मिल पाई है, उसमें वारदात के बाद से एक चौकीदार फरार है। चौकीदार का नाम चंद्रशेखर बताया जा रहा है। पुलिस मामले में फरार चौकीदार चंद्रशेखर की तलाश कर रही है।

चंद्रशेखर खोल सकता है हत्या का राज

पुलिस ने बताया कि फरार चौकीदार चंद्रशेखर के मिलने के बाद ही यह खुलासा हो पाएगा कि युवक की हत्या क्यों की गई। हत्या के पीछे की असल वजह क्या रही। वहीं थाना मुजेसर के प्रभारी दर्पण ने बताया कि फिलहाल मृतक के शव को बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। उसके परिवार को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस मामले में हत्या के आरोपियों की तलाश कर रही है।

5379487