Logo
Gurugram Fire News: गुरुग्राम के सरस्वती एन्क्लेव इलाके के गोदाम में भीषण आग लग गई। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Gurugram Fire News: गुरुग्राम से आग लगने का मामला सामने आया है। शहर के इंडस्ट्रियल एरिया के गोदाम में बीती देर रात भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गई आग इतनी भयानक थी कि गुरुग्राम समेत दूसरे जिलों से भी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। आग लगने की वजह का अब तक पता नहीं लगा पाया है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दूसरे जिलों से भी बुलाई फायर ब्रिगेड

मामला गुरुग्राम के सरस्वती एन्क्लेव इलाके का है। हादसे को लेकर फायर स्टेशन के फायर ऑफिसर जय नारायण का कहना है कि उन्हें रात करीब 11.39 बजे गोदाम में आग लगने के बारे में पता चला था। मामले के बारे में पता लगते ही दूसरे जिलों से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम, नूंह और झज्जर से फायर टेंडर को भी मौके पर बुलाया गया। जिसके घटनास्थल पर करीब 20 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड के अलावा मौके पर पुलिस बल भी मौजूद रहा।

रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा- SHO

जय नारायण का कहना है कि करीब 5 फायर गाड़ियां खाली होने के बाद उन्हें मौके से रवाना कर दिया गया है, जबकि अन्य फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर मौजूद रही हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इस हादसे की वजह से कंपनी को भारी मात्रा में आर्थिक नुकसान हुआ है।

हादसे के बारे में SHO रामबीर सिंह का कहना है कि आग इतनी भयानक लगी है, कि सुबह तक भी आग बुझाने का काम जारी रहा है। उनका कहना है कि गोदाम के अंदर किसी के फंसे होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लेने के बाद रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा। यह भी सामने आया है कि हादसे के वक्त गोदाम में क्या-क्या सामान रखा हुआ है, इसकी अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है।

50 मीटर की दूरी तक आग की हीट महसूस की गई

सिविल डिफेंस की टीम के मुताबिक उन्हें करीब रात 12 बजे हादसे के बारे में पता लगा था। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंच गई, उनका कहना है कि अब तक हादसे की वजह का पता नहीं लग पाया है। टीम का कहना है कि उन्होंने घंटो तक रिहायशी एरिया से आग को दूर रखा। करीब 50 मीटर की दूरी तक आग की हीट को महसूस किया जा रहा था।सिविल डिफेंस की टीम ने आसपास रह रहे लोगों को अलर्ट किया गया है। सुबह तक आग बुझाने का काम अभी जारी है।

Also Read: कब्जा छुड़वाने पहुंची पुलिस के सामने आत्मदाह का प्रयास, 7 को है 3 बेटियों की शादी

शराब और एक कपड़े का गोदाम भी चपेट में 

घटनास्थल पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड का कहना है कि गोदाम में ऑनलाइन बेचा जाने वाला सारा सामान था। जिसमें कपड़े, जूते और दूसरा घरेलू सामान था। कपड़े जूते होने के कारण आग तेजी से भड़क गई। इसके अलावा गोदाम के साथ मे शराब का गोदाम और एक कपड़े का गोदाम तक भी आग पहुंच गई थी। आज सुबह तक भी आग की लपटें देखी गई थीं। बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अभी भी मौके पर मौजूद हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Also Read: रेवाड़ी में कूलर बनाने वाली कंपनी में आग,  10 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद, लाखों का सामान जलकर राख

5379487