Logo
Gurugram News: गुरुग्राम में पिछले दो दिनों से 6 सेक्टरों में रहने वाली 22 सोसाइटियों को बिजली कटौती की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह से करीब 10 हजार से ज्यादा परिवार प्रभावित हो रहे हैं।

Gurugram Electricity News: हरियाणा के गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे के करीब कई सेक्टरों में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है। शहर के 6 सेक्टरों की 22 हाउसिंग सोसायटियों में रहने वाले करीब 10 हजार परिवार पिछले 2 दिनों बिजली कटौती की समस्या से जूझ रहे हैं। रविवार की सुबह ग्रिड सब-स्टेशन में आग लग गई थी, जिसकी वजह से बिजली की कटौती हो रही है। इस समस्या से गुरुग्राम के सेक्टर-99, 102, 103, 107, 108 और 109 पर ज्यादा असर पड़ा है। इन सोसाइटियों में रहने वाले लोगों को डीजल जनरेटर का इस्तेमाल करना पड़ रहा है।

ग्रिड सब-स्टेशन में लगी थी आग

जानकारी के मुताबिक, रविवार को उच्च क्षमता वाले ग्रिड सब-स्टेशन में आग लगी थी। इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से उन सोसाइटियों और सेक्टरों के लिए जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाता है, जो कि द्वारका एक्सप्रेसवे के किनारे बसे हैं। बिजली की आपूर्ति ने हो पाने के कारण इन सेक्टरों में रहने वाले लोगों को डीजल जनरेटर सेट का उपयोग करना पड़ रहा है, जो कि महंगा होने के साथ प्रदूषण भी फैलाता है। अधिकारियों ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा था कि मंगलवार को बिजली की आपूर्ति बहाल हो सकती है। साथ ही आग लगने के कारणों की जांच के लिए एक हाई लेवल कमेटी भी बनाई गई है।

आग लगने से करोड़ों रुपए का नुकसान

गुरुग्राम के सेक्टर-107 में स्थित उच्च क्षमता वाले 220 केवी सब-स्टेशन में आग लगने की वजह से 220/33 केवी तक ट्रांसमिशन लाइन और पूरा कंट्रोल पैनल जलकर राख हो गया था। इसके बाद शहर के कई सेक्टरों में बिजली का आपूर्ति बाधित हो गई। जानकारी के मुताबिक, इस घटना में बिजली उपकरणों के क्षतिग्रस्त होने और बिजली आपूर्ति बाधित होने से करीब 10-11 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

बता दें कि हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम पूरे हरियाणा प्रदेश में बिजली ट्रांसमिशन और सब-स्टेशनों का प्रबंधन करता है। वहीं, साउथ हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं की जरूरत के हिसाब से इन सब स्टेशनों से बिजली लेता है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एक वरिष्ठ इंजीनियर की अध्यक्षता वाली हाई लेवल की कमेटी पता लगाएगी, कि सब-स्टेशन में आग क्यों और कैसे लगी।

पहली बार हुई ऐसी घटना

बिजली विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में गहन जांच की जाएगी। इसके अलावा आवश्यकता पड़ने पर ठेकेदार के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने बताया कि यह पहली घटना है, जब आग लगने से सब-स्टेशन का पूरा पैनल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने कहा कि जरूरत होने पर क्षतिग्रस्त उपकरणों को जांच के लिए भी भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें: हरियाणा में भिवानी-प्रयागराज एक्सप्रेस 3 दिन के लिए रद्द, उदयपुर सिटी-मंदसौर भी इस दिन रहेगी प्रभावित

5379487