Logo
हरियाणा के हिसार में एसीबी की टीम ने सब इंस्पेक्टर व निजी व्यक्ति के खिलाफ रिश्वत मांगने के मामले में केस दर्ज किया। एसीबी की टीम ने निजी व्यक्ति को 70 हजार रिश्वत के साथ काबू किया। एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।

हिसार: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) की टीम ने हिसार के एचटीएम पुलिस थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह तथा निजी व्यक्ति जिले सिंह पर एक लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया। मामले में एसीबी की टीम ने आरोपी जिले सिंह को 70 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। वहीं, सब इंस्पेक्टर को जल्द काबू किया जाएगा। एसीबी की टीम पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।

मुकदमें में फंसाने का डर दिखाकर मांगी रिश्वत

शिकायतकर्ता ने बताया कि सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह और निजी व्यक्ति जिले सिंह द्वारा एचटीएम पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत दर्ज मुकदमें में फसाने का डर दिखाकर एक लाख रुपए रिश्वत मांगी। इस मामले की पुष्टि करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई और आरोपी जिले सिंह को 70 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह पूरी कार्यवाही गवाहों के समक्ष निष्पक्ष व पूरी पारदर्शिता  बरतते हुए की गई। आरोपियों के खिलाफ एसीबी हिसार के पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

एसीबी भ्रष्टाचार के खिलाफ कर रही कार्रवाई

एसीबी प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी काम करने की ऐवज में आए दिन पुलिस थानों, सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों को रिश्वत लेने के मामले में पकड़ा जा रहा है। सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत (Bribe) मांगने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ आमजन एसीबी की टीम को सूचित करें, ताकि भ्रष्टाचारियों व रिश्वतखोरों को पकड़ा जा सके।

5379487