Haryana Road Accident: हरियाणा में देर रात बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। हिसार में तेज रफ्तार कार के पेड़ से टकराने के चलते चार दोस्तों की मौत हो गई। वे सभी शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। बता दें कि यह हादसा हिसार-मंगाली रोड पर हुआ है, जिसमें 19 वर्षीय अंकुश, निखिल, हितेश और साहिल नाम के युवकों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, इन सभी की उम्र 19 से 20 साल के बीच में ही थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
एयरबैग खुलने से भी नहीं बची जान
जानकारी के मुताबिक, कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी, जिसके चलते कार बेकाबू हो गई और गांव हरिकोट से पहले नहर के पुल नजदीक पेड़ से जाकर टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, कार में सवार एक युवक टक्कर के बाद बाहर आकर गिरा। बता दें कि कार में एयरबैग भी खुल गए थे, लेकिन उसके बाद भी कार में सवार किसी की भी जान नहीं बच पाई। घटना की सूचना पाकर आजाद नगर थाना प्रभारी साधुराम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। हादसे में घायल लोगों को ग्रामीणों ने अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
एक साथ पढ़ते थे चारों युवक
जानकारी के मुताबिक, मंगाली सुरतिया निवासी अंकुश के पिता सरमोद ने बताया कि उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ कार में सवार होकर हरिकोट के नजदीक पैलेस में शादी समारोह में गया था। उन्होंने बताया कि अंकुश का दोस्त साहिल अपने चाचा सुरेश की गाड़ी लेकर गया था। वहीं, परिजनों ने बताया कि मरने वाले चारों युवक एक साथ पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ते थे।
बुधवार रात को वे सभी मंगाली के एक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए गए थे। रास्ते में उनकी गाड़ी तेज रफ्तार से जाते हुए पेड़ से टकरा गई। बता दें कि हादसे में जान गंवाने वाले दो युवक निखिल और अंकुश बचपन के दोस्त थे। वहीं, अंकुश अपने घर का इकलौता बेटा था। इसकी सूचना पाकर मृतक युवकों के घर में कोहराम मचा हुआ है।
ये भी पढ़ें: भिवानी में सब इंस्पेक्टर के खिलाफ धरना: नाबालिग भतीजी से रेप का आरोप, परिजन बोले- केस दर्ज लेकिन कार्रवाई नहीं