Logo
हरियाणा के बहादुरगढ़ में प्रतिमा का विसर्जन करते समय दो युवक माइनर में डूब गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की मदद से एक के शव को बरामद किया। दूसरे युवक की तलाश में टीम सर्च अभियान चलाए हुए है।

बहादुरगढ़: बादली में बुधवार देर शाम को दर्दनाक हादसा हो गया। गणेश उत्सव के बाद प्रतिमा विसर्जित करते वक्त कुछ ही दूरी के अंतराल में दो लड़के माइनर में डूब गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश शुरू की। पुलिस ने एसडीआरएफ टीम की मदद से वीरवार दोपहर को एक लड़के का शव बरामद कर लिया, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। देर शाम तक पुलिस और एसडीआरएफ की टीम सर्च अभियान में जुटी हुई थी, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल सका।

माइनर में प्रतिमा विसर्जन करने उतरे थे युवक

दिल्ली के नजफगढ़, दिचाऊ कलां में धार्मिक आयोजन हुए थे। आयोजन के समापन अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा प्रतिमा विसर्जन की तैयारियां शुरू की गई। ढोल, नगाड़े के साथ श्रद्धालु प्रतिमा को लेकर विसर्जित करने के लिए बादली स्थित एनसीआर माइनर पर पहुंचे। जैसे ही युवाओं की टोली थाने के निकट प्रतिमा को माइनर में विसर्जित करने लगे तो करीब 15 वर्षीय विकास पानी में बह गया। उसके साथियों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इस हादसे के कुछ समय बाद ही कुछ दूरी पर विसर्जन के दौरान आदित्य नाम का युवक भी माइनर में डूब गया।

एसडीआरएफ ने चलाया सर्च अभियान

युवकों के नहर में डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर विकास का शव बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस शव को लेकर बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में पहुंची और पोस्टमार्टम करा दिया। वहीं देर शाम तक आदित्य को ढूंढने का अभियान जारी रहा। जांच अधिकारी जिले सिंह का कहना है कि बुधवार को विसर्जन के दौरान दो लड़के माइनर में डूब गए थे। एक युवक का शव बरामद हो गया था, दूसरे की तलाश जारी है। मामले में परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई होगी।

5379487