Logo
हरियाणा के करनाल में राजपूत सभा ने बड़ी पहल की है। सभा ने राजपूत समाज के ऐसे 25 परिवारों का सम्मान किया है, जिन्होंने शादी में दहेज नहीं लिया। ऐसे परिवारों के सम्मान से दूसरे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी कि वे इस बुराई के खिलाफ डटकर खड़े हों।

राजपूत सभा करनाल की पहल : राजपूत सभा करनाल ने समाज के सामने बड़ा उदाहरण पेश किया है। सभा की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें राजपूत समाज के दहेज न लेने वाले 25 परिवारों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं, उत्कृष्ट खिलाड़ियों और पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता असंध विधायक योगेंद्र राणा ने की, मुख्य अतिथि के तौर पर महाधिवक्ता हरियाणा सरकार परविंदर सिंह चौहान शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के तौर पर अतिरिक्त महाधिवक्ता पंजाब सरकार दीपेंद्र सिंह, हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के सदस्य भूपेंद्र सिंह चौहान और समाजसेवी सतीश राणा ने शिरकत की। कार्यक्रम में राजपूत सभा के अध्यक्ष डॉ नरेंद्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष कुलदीप नंबरदार उचाना, महासचिव बृजपाल राणा एडवोकेट तथा समस्त कार्यकारिणी व समाज के लोगों ने अतिथियों का पगड़ी और शाल से स्वागत किया। इस अवसर पर समाजसेवी सतीश राणा कैरवाली ने राजपूत सभा करनाल को 11 लाख रुपए देने की घोषणा की।

दहेज जैसी सामाजिक बुराई को खत्म करने की पहल

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महाधिवक्ता हरियाणा सरकार परविंदर सिंह चौहान ने कहा कि राजपूत समाज के दहेज न लेने वाले परिवारों ने पूरे राजपूत समाज को एक नई दिशा देने का काम किया है। सभी को इस सामाजिक कुरीति को समाप्त करने के लिए आगे आना चाहिए। कार्यक्रम के अध्यक्ष और असंध से विधायक योगेंद्र राणा ने करनाल राजपूत सभा का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज को प्रेरणा मिलती है। हमारे समाज की ऐसी प्रतिभाएं जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता था अब इन सब के बारे में इस मंच के माध्यम से सभी को पता चलेगा। यह दूसरे युवक युवतियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे। 

30 मेधावी विद्यार्थियों और 15 खिलाड़ियों का सम्मान

सम्मानित होने वालों में ऐसे 30 मेधावी छात्र-छात्राएं शामिल थे जिनका जेईई, एमबीबीएस, एमडी, एमएस, क्लैट तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को पास कर गवर्नमेंट कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन हुआ है। 25 ऐसे परिवार जिन्होंने बिना दहेज के शादी की है । ऐसे लोग समाज के लिए नजीर बने हैं। 15 ऐसे उत्कृष्ट खिलाड़ी जिन्होंने जिला, प्रदेश, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर मेडल जीते हैं और करनाल जिले के राजपूत समाज के करीब 15 पत्रकारों को सम्मानित किया।

इन्होंने कार्यक्रम में बढ़ाया हौसला

इस अवसर पर नरेंद्र प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष राजपूत सभा, संरक्षक कर्नल देवेंद्र सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष सोहन सिंह राणा, हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा के युवा अध्यक्ष अनिल चौहान, बीजना, महासचिव बृजपाल राणा एडवोकेट, उपाध्यक्ष कुलदीप नंबरदार उचाना, महिला अध्यक्षा मृदुला चौहान, आरपी सिंह एक्स टाउन प्लानर, एसपी सिंह रिटायर्ड सेशन जज, कुंवर अमित सिंह गुरदीप राणा बीजना, रामपाल राणा, तेजपाल बीजना, प्रमोद चौहान, रनदीप चौहान, भूप सिंह राणा, मेहर सिंह राणा, मोहर सिंह राणा, योगेंद्र राणा,गौरव राणा मैनेजर दीपक मैनेजर सहित काफी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : कैथल में अनोखा भात : जवान और किसान ने मिलकर बिन भाइयों की वाल्मीकि बहन का भरा भात, हर किसी की आंख से आए आंसू

jindal steel jindal logo
5379487