Delhi Election 2025: दिल्ली में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया जा रहा है। ऐसे में मतदान के दिन भी राजनीतिक नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। हरियाणा के परिवहन और ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने दिल्ली की सीएम आतिशी और अरविंद केजरीवाल के ऊपर तंज कसा है। बता दें कि चुनाव के लिए वोटिंग के समय आतिशी ने कहा कि यह धर्मयुद्ध है। इस पर पलटवार करते हुए विज ने कहा कि 40 साल का राजनीतिक तजुर्बा है कि जो रोता है, वो खोता है। उन्होंने कहा कि सुनने में आया है कि आतिशी को शिकायत करते हुए और रोते हुए देखा गया है। अनिल विज ने आगे कहा कि ऐसे लोग जीता नहीं करते हैं, बल्कि हारा करते हैं।
अरविंद केजरीवाल पर भी कसा तंज
वहीं, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को लेकर अनिल विज ने कहा कि उन्होंने केजरीवाल का मुरझाया हुआ चेहरा देखा है। विज ने कहा कि केजरीवाल मान चुके हैं कि वह हार रहे हैं। बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की 70 में से 55 सीट से ज्यादा आएंगी। इसके अलावा अनिल विज से शाहाबाद में यमुना नदी के पानी में जहर मिलाने को लेकर दर्ज मामले पर सवाल किया गया। इस पर अनिल विज ने कहा कि हर व्यक्ति को कानून के तहत कार्रवाई करने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने कार्रवाई किया होगा, वह कानून के तहत ही होगा।
हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर किया दावा
बता दें कि हरियाणा में निकाय चुनावों की घोषणा हो गई है। प्रदेश के 35 निकायों में 2 मार्च को वोटिंग होगी। अनिल विज ने निकाय चुनाव को लेकर दावा करते हुए कहा कि हरियाणा मे चारों तरफ कमल खिलेगा। इसके अलावा जब उनसे सवाल किया गया कि क्या परिवहन मंत्री को खुद रोड पर उतरना पड़ा, तो क्या अधिकारी काम नहीं करते हैं।
इस पर जवाब देते हुए अनिल विज ने कहा कि इसका दूसरा मतलब भी निकाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री अधिकारियों को रास्ता दिखाने रोड पर उतरा है, जिससे कि बाकी सभी अधिकारी भी रोड पर उतरें और अवैध वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करें। बिना दस्तावेज के वाहनों को रोककर चालान करें।
ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल की बढ़ीं मुश्किलें : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री पर यमुना जल मामले में हरियाणा में एक और केस दर्ज