Gurugram News: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद गुरुग्राम के DLF और कृष्णा चौक क्षेत्र में अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने डीएलएफ के अलग फेजों में नक्शे और कब्जा प्रमाणपत्र के उल्लंघन पर कार्रवाई शुरू कर दी है। यह कदम नियमों का पालन सुनिश्चित करने और अवैध निर्माणों पर अंकुश लगाने के लिए उठाया गया है। इसके लिए DLF के 2401 मकानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
2401 मकानों पर कारण बताओं नोटिस
डीएलएफ के फेज-2, 3, 4 और 5 में 2401 मकानों की दीवारों पर कारण बताओ नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं। मकान मालिकों को जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। अगर संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो इन मकानों को सील करने और उनकी खरीद पर रोक लगाने के आदेश दिए जाएंगे। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटीपीई अमित मधोलिया का कहना है कि DLF ने बताया कि डीएलएफ फेज-2 में 618, फेज 3 में 1737, फेज 4 में 20 और फेज 5 में 20 मकानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
बता दें कि इन मकानों के बाहर नोटिस लगाने के लिए 6 टीमों का गठन किया गया था। जांच करने पर इनमें 50 प्रतिशत मकानों में अवैध निर्माण पाया गया है। DLF फेज-2 में 300 मकानों की खरीद पर रोक लगाई गई है। इन मकानों के मालिकों को पिछले महीने कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर रिस्टोरेशन आदेश पारित किए गए हैं। इन मकान मालिकों को आदेश दिया गया है कि वे सात दिन के अंदर अपने मकानों को मंजूर नक्शे और कब्जा प्रमाण पत्र के अनुसार सही करें।
Also Read: गुरुग्राम के 5 हजार घर होंगे सील, HC के आदेश से मकान मालिकों में दहशत, जानें वजह
कृष्णा चौक में भी की जाएगी कार्रवाई
दूसरी तरफ गुरुग्राम के पालम विहार रोड स्थित कृष्णा चौक के सौंदर्यीकरण के लिए अवैध निर्माणों को हटाने की योजना बनाई गई है। GMDA ने इस क्षेत्र में सरकारी जमीन की पैमाइश करवाई है, जिसमें 1929 वर्ग गज सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। इसमें 1144 वर्ग गज भूमि पर अस्थायी और स्थायी दुकानों का निर्माण हुआ है, जबकि 573 वर्ग गज पर एक वैवाहिक समारोह स्थल का कब्जा है।
इसके अलावा, 212 गज जमीन पर एक बिल्डर का कब्जा है। GMDA ने इस क्षेत्र में यातायात समस्याओं को सुधारने के लिए अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाने का फैसला लिया है। कृष्णा चौक पर रोजाना 80,000 से अधिक वाहन गुजरते हैं, जिसकी वजह से जाम की समस्या होती है। प्रशासन ने इस चौराहे को यातायात के लिए दुरुस्त करने की योजना बनाई है।
Also Read: हरियाणा के लोगों को बड़ा झटका, अब नहीं मिलेंगे सस्ते फ्लैट्स, सैनी सरकार ने बंद की योजना