Logo
Haryana Village Brand Ambassador: हरियाणा सरकार ने प्रदेश में महिला सरपंच को 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत ब्रांड एंबेसडर बनाने का फैसला लिया है। इसे लेकर चंडीगढ़ में सीएम सैनी ने अधिकारियों के साथ बैठक भी की है।

Haryana Village Brand Ambassador: हरियाणा सरकार ने  'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत  महिलाओं के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में महिला एवं बाल विकास विभाग की बैठक हुई। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री श्रुति चौधरी भी शामिल हुई हैं। बैठक में सीएम सैनी ने कहा कि, प्रदेश में अब महिला सरपंचों को संबंधित गांव का ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा। इसके अलावा सीएम सैनी ने प्रदेश के विकास को ध्यान में रखते हुए फैसले भी लिए हैं।

10 हजार आंगनवाड़ी केंद्रों को विकसित किया जाएगा

बैठक के दौरान सीएम नायब सैनी ने कहा, "राज्य में वर्तमान में चार हजार आंगनवाड़ी केंद्रों को खेल-आधारित शिक्षा और पोषण केंद्र में विकसित किया गया है। आने वाले 5 सालों में प्रदेश में 10 हजार आंगनवाड़ी केंद्रों को सक्षम आंगनवाड़ी केंद्रों के रूप में भी विकसित किया जाएगा। सीएम सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों के पोषण स्तर में भी सुधार किया जाए। सीएम सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कहा कि, पीएम ने पोषण बढ़ाने के लिए बाजरा से बने उत्पादों का समर्थन करते हैं। पीएम मोदी का कहना है कि बाजरा से बने खाद्य पदार्थों का हमें ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए।

Also Read: इंजीनियर बाबा अभय सिंह ने छह महीने से घरवालों से नहीं की कोई बात, बेटे को ऐसे देखकर भावुक हुए पिता

महिला चौपाल विकसित किए जाएंगे

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा की नॉन-स्टॉप सरकार का लक्ष्य है कि हमारा हरियाणा पोषण अभियान में देश के शीर्ष तीन राज्यों में अपना स्थान बना लें। इसके अलावा दूध उपहार योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 200 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान भी किया गया है। सीएम सैनी ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में  मौजूदा 355 सांस्कृतिक केंद्रों को महिला चौपाल के रूप में पुनर्जीवित किया जाएगा।  महिला चौपाल में महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में बताया जाएगा। चौपाल में महिलाओं को जागरूक करने के साथ-साथ सरकार की योजनाओं के बारे में भी बताया जाएगा। 

Also Read: जींद से जम्मू-कटरा जाने वालों के लिए खुशखबरी, हरियाणा रोडवेज ने शुरू की बस सेवा

5379487