Haryana Nikay Chunav 2025: हरियाणा में छोटी सरकार के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गए हैं। पहले चरण में 9 नगर निगम समेत कुल 40 स्थानीय निकायों के लिए वोटिंग चल रही है। यह वोटिंग शाम 6 बजे तक जारी रहेगी, जिसमें 55 करीब 55 लाख वोटर स्थानीय सरकार का चुनाव करेंगे। हालांकि पानीपत में नगर निगम चुनाव के लिए 9 मार्च को वोटिंग होंगे। बता दें कि सभी निकाय चुनाव के नतीजे एक साथ ही 12 मार्च को घोषित किए जाएंगे। निकाय चुनाव में 32 जगहों पर आम चुनाव होने हैं, जबकि 8 जगहों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है।
बीजेपी कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला
हरियाणा के निकाय चुनाव में ज्यादातर जगहों पर बीजेपी और कांग्रेस का आमने-सामने हैं, जबकि कुछ जगहों पर आम आदमी पार्टी ने भी दांव खेला है। कुल 9 नगर निगमों में मतदान चल रहे हैं, जिनमें से अंबाला और सोनीपत में सिर्फ मेयर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। इसके अलावा 7 नगर निगमों में मेयर पद के साथ-साथ वार्ड के पार्षदों का भी चुनाव हो रहा है, जिसमें गुरुग्राम, हिसार, रोहतक, फरीदाबाद, मानेसर, यमुनानगर और करनाल शामिल हैं। बता दें कि अंबाला और गुरुग्राम में मेयर पद के लिए केवल बीजेपी और कांग्रेस ने प्रत्याशी उतारे हैं।
वहीं, पांच नगर परिषदों के प्रधान पद के लिए 27 उम्मीदवार और 23 नगर पालिका में प्रधान पद के लिए 151 प्रत्याशियों के बीच में मुकाबला है। बता दें कि निकाय चुनाव के लिए ईवीएम पर वोटिंग कराई जा रही है। जहां पर आम चुनाव होने हैं, वहां 2 ईवीएम मशीन लगाई गई है, वहीं उपचुनाव वाले निकायों में एक ईवीएम मशीन लगाई गई है। निकाय चुनाव की वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों के बाहर वोटरों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं।
रोहतक में बीजेपी-कांग्रेस के समर्थकों में झड़प
रोहतक में नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग के दौरान 2 गुटों में झड़प हो गई। इसमें कांग्रेस उम्मीदवार परीक्षित के भाई प्रशांत घायल हो गए हैं। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार राजेश बलियाना के भाई पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। बता दें कि परीक्षित वार्ड नंबर-11 से चुनाव लड़ रहे हैं।
फरीदाबाद पहुंचे सीएम सैनी
मुख्यमंत्री नायब सैनी निकाय चुनाव के लिए वोटिंग के दौरान फरीदाबाद में पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि जनता से अपील की है कि इस चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोट करें। इसके अलावा उन्होंने प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का दावा किया है। बता दें कि दिन में 4 बजे तक प्रदेश में कुल 30 से ज्यादा मतदान किया गया है।
मतदान में अभी कुछ ही समय शेष है। मेरी सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि अधिक से अधिक मतदान करें।#TripleEngineSarkar pic.twitter.com/CKPcblYDyR
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) March 2, 2025
बोगस वोटिंग करने पर युवक गिरफ्तार
झज्जर में निकाय चुनाव के दौरान बोगस वोटिंग का मामला सामने आया है। बेरी में वार्ड नंबर-6 में एक युवक को बोगस वोट डालता हुए पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। इसके बाद वार्ड नंबर-6, 7 और 8 में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए, जिससे कि फर्जी वोटिंग रोका जा सके। वहीं, गुरुग्राम में भी बोगस वोट डालने को लेकर हंगामा हो गया। बता दें कि फर्रुखनगर में वार्ड नंबर-3 में वोटर ने पीठासीन अधिकारी और बूथ एजेंटों पर मिलीभगत का आरोप लगाया। इसके अलावा उसने अधिकारी के खिलाफ केस करने की धमकी भी दी है।
गुरुग्राम में वोटर लिस्ट को लेकर बवाल
गुरुग्राम नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर-30 और 32 पर मतदाताओं ने जमकर बवाल किया है। शिव बडोनी नाम के व्यक्ति ने बताया कि वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं है, जबकि विधानसभा चुनाव में उन लोगों ने वोट डाला था। वार्ड नंबर-30 के लिए अर्जुन नगर के सरकारी स्कूल में बने बूथ पर लोगों के नाम वोटर लिस्ट में न होने से उन्हें वोट डालने से रोक दिया गया, जिसके बाद लोगों में काफी रोष दिखाई दिया। वोटरों का आरोप है कि सरकारी पोर्टल पर वोटर कार्ड है, लेकिन किसी ने वोटर लिस्ट से उनका नाम कटवा दिया है।
हिसार में बीजेपी बूथ अध्यक्ष ने किया हंगामा
हिसार में वोटिंग के बीच बड़ा हंगामा हो गया। बता दें कि हिसार के अर्बन एस्टेट में बनाए गए बूथ पर बीजेपी के 2 बूथ अध्यक्ष वोटर लिस्ट लेकर मतदान केंद्र में घुस गए। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो वे बहसबाजी करने लगे। उन्होंने पुलिस से कहा कि वह बूथ अध्यक्ष हैं और पार्टी की ओर से उनकी ड्यूटी लगाई है। इस पर पुलिस कहना है कि सिर्फ पार्टी के एजेंट या उम्मीदवार को ही अंदर रहने की अनुमति होती है। ऐसे में कोई और मतदान केंद्र के अंदर नहीं जा सकता है।
करनाल में फर्जी वोटिंग का आया मामला
निकाय चुनाव के दौरान करनाल में फर्जी वोटिंग के मामला सामने आया है। बूथ नंबर-172 पर वोट डालने आई संतोष नाम की महिला ने बताया कि उसका वोट कोई डालकर चला गया। उन्होंने बताया कि जब वह मतदान के लिए बूथ के अंदर गई, तो अधिकारियों ने उनसे कहा कि उनका वोट डाला जा चुका है। इसके बाद वह वापस घर जाकर अपने परिजनों को साथ लेकर आई। परिजनों ने बताया कि बूथ पर तैनात अधिकारियों ने कहा कि वोटिंग खत्म होने के बाद आना, तब आपकी बात सुनेंगे।
इसके अलावा एक और फर्जी वोटिंग का देखने को मिला है। तावडू के सैनीपुरा में बूथ नंबर 1 पर वोट डालने आई महिला धर्मवती ने बताया कि जब वह बूथ पर वोट डालने के लिए पहुंची, तो पोलिंग अफसरों ने कहा कि उनकी वोट डाली जा चुकी है। उन्होंने बताया कि अभी तक उन्होंने अपना वोट नहीं डाला है।
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ने लगाया बीजेपी पर गुंडागर्दी का आरोप
करनाल में नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी मनोज बधवा ने अपनी पत्नी आशा के साथ वोट मतदान किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग कांग्रेस कार्यकर्ताओं के टेंटों को उखड़वा कर अपने बस्ते लगाने का काम कर रहे हैं। मनोज वधवा ने आरोप लगाया कि शासन और प्रशासन मिलकर गुंडागर्दी कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनके बूथ एजेंट गायब हैं और उनमें से कई एजेंट के फोन ही बंद हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस के एजेंटों को बस्ते भी खरीद लिए है। साथ ही उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस की जीत को देखते हुए बीजेपी ऐसी हरकतें कर रही है।
Karnal, Haryana: Congress' Mayoral Candidate Manoj Wadhwa cast his vote in the Municipal Corporation elections
— IANS (@ians_india) March 2, 2025
He says, "This is due to the sacrifices of many that our country gained independence. Dr. BR Ambedkar, who drafted the Constitution, ensured every Indian citizen has… pic.twitter.com/qm3CdLOeev
केंद्रीय मंत्रियों ने डाला वोट
करनाल नगर निगम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रेम नगर स्थित बूथ पर स्थानीय निकाय चुनाव के लिए अपना वोट डाला। खट्टर ने कहा कि यह प्रत्येक नागरिक का अधिकार है और उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने लोगों से वोट करने की अपील की। इसके अलावा फरीदाबाद नगर निगम में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने सेक्टर-28 में बने मतदान केंद्र पर मतदान किया। उन्होंने बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस हताश हो चुकी है। कांग्रेस ने निकाय चुनाव के लिए जो प्रचार कमेटी बनाई थी, उसमें से कोई भी नेता प्रचार करने नहीं आया।
#WATCH करनाल (हरियाणा): केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्थानीय निकाय चुनाव के लिए अपना वोट डाला। pic.twitter.com/lcUn7gIh8C
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2025
दोपहर 1 बजे तक फतेहाबाद में सबसे ज्यादा वोटिंग
हरियाणा में निकाय चुनाव के दौरान चल रही वोटिंग के कुछ आंकड़े सामने आए हैं। इसके मुताबिक, दोपहर 1 बजे तक फतेहाबाद में सबसे ज्यादा 46.5 प्रतिशत वोटरों ने मतदान किया है। वहीं अभी तक सबसे कम वोट सोनीपत में डाले गए हैं, जहां पर सिर्फ 11.9 फीसदी लोगों ने वोट डाला है।
अनिल विज ने अंबाला में डाला वोट
हरियाणा के परिवहन और बिजली मंत्री अनिल विज ने अंबाला की शास्त्री कॉलोनी स्थित बूथ पर मतदान किया। बता दें कि अंबाला में मेयर उपचुनाव के लिए वोटिंग की जा रही है। इसके अलावा प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद में अपना वोट डाला।
#WATCH | Ambala: Haryana minister Anil Vij cast his vote for Haryana local body elections today. pic.twitter.com/mvBifWgsHT
— ANI (@ANI) March 2, 2025
कैथल में ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर हंगामा
निकाय चुनाव के लिए वोटिंग के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर हंगामा हो गया। सीवन नगर पालिका के बूथ नंबर-6 पर निर्दलीय उम्मीदवारों और उनके एजेंट्स ने आरोप लगाया है कि ईवीएम पर स्याही लगाकर मतदाताओं को प्रभावित किया जा रहा है, जिससे बीजेपी उम्मीदवार को जिताया जा सके। बता दें कि यहां से बीजेपी की उम्मीदवार शैली मुंजाल हैं। वहीं जिन निर्दलीय उम्मीदवारों ने आरोप लगाया है, उनमें प्रत्याशी संतोष के अलावा उम्मीदवार हेमलता सैनी के पोलिंग एजेंट्स शामिल हैं।
निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल ने डाला वोट
देश की सबसे अमीर महिला विधायक सावित्री जिंदल ने हिसार में वोट डाला है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत होगी। बता दें कि सावित्री जिंदल हिसार ने निर्दलीय विधायक हैं, हालांकि उन्होंने अपना समर्थन बीजेपी सरकार को दे दिया है।
अंबाला में दिव्यांग वोटरों को नहीं मिला व्हील चेयर
अंबाला में चुनाव के दौरान प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है, जहां पर दिव्यांगों और बुजुर्गों को मतदान करने के लिए व्हील चेयर नहीं मिली पाई। बूथ पर वोट डालने के लिए उन्हें परिजनों के सहारे जाना पड़ा रहा है।
गुरुग्राम में शराबी ने किया हंगामा
गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम में वोटिंग की जा रही है। इसके अलावा जिले के फर्रुखनगर और पटौदी जाटौली मंडी नगर परिषद और सोहना नगर परिषद में चेयरमैन पद के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। निकाय चुनाव के लिए सुबह 8 बजे ही वोटिंग शुरू हो गई है। वहीं, गुरुग्राम के सराय अलरवादी में एक शराबी बूथ में घुस गया। उसने पहले अपना वोट डाला, लेकिन उसके बाद दोबारा वोट डालने के लिए हंगामा करने लगा। ऐसे में पुलिस ने शराबी को बूथ से बाहर निकाला।
बता दें कि वोटिंग के लिए मोबाइल लेकर जाने पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा ईवीएम में खराबी देखने को मिली है। बता दें कि गुरुग्राम के वार्ड 5 के बूथ नंबर-104 पर ईवीएम मशीन खराब हो गई थी। इसके चलते मतदान रोक दिया गया था। हालांकि नई मशीन लगाने के बाद करीब एक घंटे बाद दोबारा मतदान शुरू कराया गया।
ये भी पढ़ें: स्थानीय निकाय चुनाव हरियाणा : दोपहर 3 बजे तक 30 प्रतिशत मतदान, सोनीपत में केवल 19 प्रतिशत, क्या भाजपा को होगा फायदा ?