usa deportation : अवैध रूप से अमेरिका भेजने के मामले में अब एजेंटों के खिलाफ शिकंजा कसता जा रहा है। जींद के एक युवक रोहित के पिता ने शिकायत देकर यमुनानगर के एजेंट पर केस दर्ज करवाया है। एजेंट ने 10 लाख रुपये लेकर उन्हें वैध की जगह अवैध तरीके से अमेरिका भेज दिया। इस तरह पकड़े जाने पर युवक का जीवन तबाह कर दिया। जींद का युवक इंग्लैंड में रहकर पढ़ाई कर रहा था, लेकिन अमेरिका जाने का सपना उस पर भारी पड़ गया।
इंग्लैंड गया था पढ़ने, बाद में अमेरिका का सपना देखा
जींद के गांव खरकभूरा निवासी सुरेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बिजली निगम में अनुबंध पर कार्यरत है। उसका छोटा बेटा रोहित बीए पास है। रोहित ने एमएससी इंटरनेशनल बिजनेस मैनेजमेंट से डिग्री कराने के लिए करनाल की चैतन्य एकेडमी कॅरियर से संपर्क किया। 20 जनवरी 2024 को उसके बेटे रोहित को इंग्लैड भेज दिया, जिसके बाद नवंबर 2024 में रोहित ने अमेरिका जाकर काम करने की इच्छा जताई। इसके बाद रोहित का संर्पक उसके दोस्त के माध्यम से यमुनानगर निवासी एजेंट अर्श कोहलोन से हुआ। संर्पक करने पर अर्श कोहलोन ने रजिस्टर्ड एजेंट बताते हुए वैध तरीके से अमेरिका भेजने की बात कही। इसके एवज में दस लाख रुपये की डिमांड की गई। 21 दिसंबर 2024 को दस लाख रुपये यमुनानगर कार्यालय में दे दिए गए, जबकि ढाई लाख रुपये रोहित के अतिरिक्त खर्च हो गए।
कैलिफोर्निया जाते ही पकड़ा गया
अर्श ने 14 नवंबर 2024 को रोहित को इंग्लैड से अमेरिका जाने के लिए स्पेन, नीदरलैंड, पनामा सिटी, अल सल्वाडोर, ग्वाटेमाला व मैक्सिको के रास्ते रवाना कर दिया। रोहित इंग्लैड से अल सल्वाडोर तक हवाई जहाज से गया, जबकि बाकी रास्ता गाड़ियों व ट्रकों से तय किया। 22 जनवरी 2025 को रोहित अमेरीका के कैलिफोर्निया राज्य में पहुंच गया। उसी दिन अमेरिका पुलिस ने अवैध रूप से घुसने पर रोहित को पकड़ लिया, जिसके बाद उसे सैन डियागो डिटेंशन सेंटर कैलिफोर्निया भेज दिया। गत तीन फरवरी को अमेरिका सरकार ने रोहित शर्मा को वापस भारत भेज दिया। उचाना थाना पुलिस ने सुरेश की शिकायत पर एजेंट अर्श कोहलोन के खिलाफ धोखाधड़ी, इमीग्रेशन एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : अमेरिका से वापस लौटे 2 युवकों ने 3 एजेंटों पर करवाई एफआईआर, जानें कैसे रचा था अमेरिका भेजने का खेल
क्या कहते हैं अधिकारी
उचाना थाने के जांच अधिकारी राजबीर सिंह ने बताया कि अवैध रूप से अमेरिका भेज कर दस लाख रुपये हड़पने की शिकायत दी गई थी। फिलहाल एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।