Yamuna Report: हरियाणा सरकार यमुना मुद्दे को लेकर एक्शन मोड में है। हरियाणा सरकार के अधिकारियों ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में आज 22 फरवरी शनिवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने पानीपत में अधिकारियों के साथ बैठक की है। खुल्लर ने यमुना एक्शन प्लान को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ डीसी कैंप कार्यालय में बैठक की है। बैठक में डीसी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया, निगमायुक्त डॉक्टर पंकज यादव, एसडीएम समालखा अमित कुमार समेत सम्बन्धित विभागों के अधिकारी भी शामिल रहे हैं। खुल्लर ने सभी अधिकारियों को यमुना को लेकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।
राजेश खुल्लर ने अधिकारियों को रिपोर्ट देने के लिए कहा
राजेश खुल्लर ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि पानीपत में यमुना के पानी को पीने योग्य बनाने के लिए हर संभव कोशिश करने के लिए कहा है। खुल्लर ने सभी अधिकारियों से यमुना से जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट भी तैयार करने के लिए कहा है। बैठक में खुल्लर ने कहा कि हम सभी को पर्यावरण के साथ-साथ पानी के महत्व को भी समझना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जल में होने वाले प्रदूषण को लेकर अधिकारी जमीनी स्तर पर काम करें। यमुना की विस्तृत रिपोर्ट आने वाले सप्ताह में मुख्यालय भेजने के लिए कहा है, ताकि सरकार के दिशा निर्देश के मुताबिक काम किया जा सके।
Also Read: महाकुंभ पर ममता बनर्जी के विवादित बयान पर भड़के अनिल विज, बोले- ये सनातन विरोधी सोच
रिपोर्ट में कोई गलती नहीं होनी चाहिए- राजेश खुल्लर
उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने राजेश खुल्लर को आश्वासन दिया कि इसको लेकर निगम, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पंचायती राज से जुड़े अधिकारी यमुना से लगते क्षेत्रों का दौरा करेंगे। जिसके बाद विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेंगे, जिनमें सभी तकनीकी बिंदु शामिल होंगे। रिपोर्ट पर गहनता से विचार-विमर्श किया जाएगा, जिसके बाद रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी।
राजेश खुल्लर ने कहा कि रिपोर्ट सही तथ्यों पर आधारित हो और उसमें कोई गलती नहीं होनी चाहिए। समीक्षा बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी भूपेंद्र सिंह, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता सुरेश सैनी, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता संजय शर्मा, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता प्रदीप कुमार के साथ-साथ निगम के डीएमसी अरुण भार्गव व अन्य अधिकारी शामिल रहे।