Logo
Girl Child Murder in Rewari: रेवाड़ी में पुलिस को तीन साल की बच्ची का शव मिला है। बच्ची की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Girl Child Murder in Rewari: रेवाड़ी-बठिंडा रेल मार्ग पर कोसली रेलवे स्टेशन से कुछ दूर रात करीब एक बजे 3 साल की मासूम बच्ची का शव मिला है। हत्या करने के बाद शव रेलवे लाइन के बीच डाला गया है। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर सीन ऑफ क्राइम टीम को भी मौके पर बुलाया गया। बाद में शव को शिनाख्त के लिए सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। जीआरपी ने हत्या का केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।  

शिनाख्त के लिए शव को मॉर्चरी में रखवाया

जानकारी के मुताबिक, रेवाड़ी से हिसार की ओर जा रही मालगाड़ी के चालक ने रेलवे लाइन के बीच एक बच्ची का शव देखकर ट्रेन रोक दी। मालगाड़ी के चालक ने स्टेशन मास्टर को शव की सूचना दी। स्टेशन मास्टर ने जीआरपी को सूचित किया। इसके बाद जीआरपी के एसएचओ श्याम सिंह मौके पर पहुंच गए।

बच्ची के शव को कब्जे में लेते हुए सीन ऑफ क्राइम टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने मौके से सबूत जुटाए गए हैं। बुधवार सुबह जीआरपी ने बच्ची की पहचान कराने के लिए आसपास के एरिया में सूचना दी, परंतु मृतका की पहचान नहीं हो सकी। जीआरपी ने शव को पहचान के लिए शव गृह में रखवा दिया।

Also Read: पानीपत में JJP नेता की हत्या, रविंद्र मिन्ना को सिर में गोली मारकर उतारा मौत के घाट, दो लोग गंभीर रूप से घायल

पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया 

जीआरपी के एसएचओ श्याम सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का नजर आ रहा है। बच्ची की कहीं और हत्या करने के बाद शव यहां लाकर डाला गया है। आसपास के थानों और जीआरपी थानों को शव मिलने की सूचना दे दी गई है, ताकि गुमशुदा बच्ची के बारे में पता लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि हत्या का केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू की गई है। शव की पहचान के बाद गुत्थी सुलझाने में आसानी होगी।

Also Read: बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के योगा टीचर की हत्या, चरखी दादरी में दफनाया शव, तीन महीने बाद खुला राज

mp Ad CH Govt jindal steel jindal logo
5379487