Rewari Fraud Case: दुबई के शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने पर दो साल में दोगुना मुनाफा कमाने के लालच में लगभग एक दर्जन लोगों ने कई निवेशकों के साथ करीब 3 करोड़ रुपये की ठगी कर ली है। आरोपियों के खिलाफ यूपी और राजस्थान से लेकर पानीपत तक के पुलिस थानों में पहले भी धोखाधड़ी के केस दर्ज हो चुके हैं। एसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ दर्ज किए गए केस की जांच आर्थिक अपराध शाखा ने शुरू कर दी है।
आरोपियों ने पीड़ित को कैसे फंसाया ?
एसपी को दर्ज शिकायत में महेंद्रगढ़ के धनोंदा निवासी लालचंद ने बताया कि उसकी टांकड़ी निवासी वेदप्रकाश व उसके साथियों से वर्ष 2020 में जान पहचान हुई थी। इन लोगों ने उसके बताया कि दुबई शेयर मार्केट में पैसा निवेश करने पर धन दो साल में दोगुना हो जाता है। उनके झांसे में आकर उसने उनके बताए गए बैंक खातों में अपनी राशि ट्रांसफर कर दी। कुछ रकम नकद भी दी गई। उसने अपने दोस्तों से भी काफी पैसा इन लोगों के बताए खातों में जमा करा दिया।
लालचंद ने अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम ठगों को 3 करोड़ रुपये दे दिए। 90 हजार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक की राशि कभी चेक से तो कभी बैंक ट्रांसफर से इनके खाते में डाली गई। एक आरोपी ने उनकी रकम से फॉर्च्यूनर गाड़ी तक खरीदी थी। बाद में जब इन लोगों से पैसा वापस मांगा गया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। उसने आरोपियों को दिए गए पैसों की डिटेल भी एसपी को पेश की, जिस के आधार पर एसपी ने मॉडल टाउन थाने को केस दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद आर्थिक अपराध शाखा को जांच सौंप दी।
आरोपियों पर पहले भी कई केस दर्ज
लालचंद ने दावा किया कि वेदप्रकाश, निकिता, हर्ष कुमारी ओमवती निवासी सेक्टर-4, रणधीर, जयसिंह, पूनम, निवासी टांकड़ी, सतीश, जीतू, विवेक निवासी धारण सहित एक दर्जन लोगों ने उसके व उसके साथियों के साथ धोखाधड़ी की है। बाद में पता चला कि आरोपियों के खिलाफ यूपी और राजस्थान के साथ-साथ पानीपत के पुलिस थानों में भी धोखाधड़ी के केस दर्ज हैं। यह लोग एक कंपनी बनाकर लोगों को गुमराह करते हुए करोड़ों रुपये की रकम हड़प चुके हैं। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच व आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
Also Read: NHAI ने खेड़की दौला टोल प्लाजा पर बढ़ाया टैक्स, दिल्ली से जयपुर का सफर होगा महंगा
कर्ज लेकर भी जमा कराया गया पैसा
लालचंद ने बताया कि आरोपियों ने दुबई में एक कंपनी रजिस्टर कराई हुई है। आरोपियों ने बड़ी संख्या में लोगों गुमराह करते हुए उन्हें करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का शिकार बनाया है। कम समय में धन दोगुना होने के लालच में लोगों ने आरोपियों को कर्ज लेकर पैसा मुहैया कराया था। रकम डूब जाने के कारण इन लोगों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। उसने एसपी से आरोपियों को काबू करते हुए उनकी रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई है।