MP Assembly Session: मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन भी हंगामेदार रहा। गुरुवार (19 दिसंबर) को कांग्रेस विधायक नल की टोंटी लेकर विधानसभा पहुंचे। विधायकों ने जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। हंगामे के कारण 10 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
बीजेपी का 'जल जीवन मिशन ' एक बड़ा छलावा बन चुका है। न तो योजना का कोई ठोस आधार है, न ही कोई स्पष्ट दिशा। ठेकेदार से लेकर अधिकारी और मंत्री तक सबका 40% कमीशन तय है। भाजपा ने हर घर नल की बात की, लेकिन लोगों को मिली केवल टोंटी, जिसमें कभी पानी नहीं आया।
— Umang Singhar (@UmangSinghar) December 19, 2024
आज मध्यप्रदेश विधानसभा के… pic.twitter.com/ppkVnVWRTo
कांग्रेस विधायकों के क्षेत्र में विकास नहीं हो रहा
कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि कांग्रेस विधायकों के क्षेत्र में विकास कार्य नहीं कराए जा रहे हैं। इसलिए पार्टी विधायकों ने तय किया है कि वे अपना वेतन नहीं लेंगे। उमंग सिंघार ने आगे कहा कि इससे संबंधित पत्र विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष सदन के पटल पर रख रहे हैं। अध्यक्ष से अनुरोध है कि कांग्रेस विधायकों की तनख्वाह से उनके क्षेत्र में विकास कार्य कराए जाएं।
भाजपा के जल जीवन मिशन के नल से सिर्फ हवा आ रही है, पानी तो भाजपा के भ्रष्टाचार की भेट चढ़ चुका है। आज भी प्रदेश की महिलाएं पीने के पानी के लिए संघर्ष कर रही हैं, लेकिन भाजपा सरकार को सिर्फ कमीशन से मतलब है।
— Umang Singhar (@UmangSinghar) December 19, 2024
यह है भाजपा की असलियत। pic.twitter.com/DvoGh0k9nb
नलों में केवल हवा आ रही
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि बीजेपी सरकार ने कहा था कि घर-घर पेयजल पहुंचाएंगे। लेकिन इनकी जल जीवन मिशन योजना के तहत लगे नलों में केवल हवा आ रही है। पानी नहीं। सरकार ने इसमें हजारों-करोड़ों का घोटाला किया है। प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत जमकर भ्रष्टाचार कर 40 फीसदी कमीशन का खेल चल रहा है।
तख्तियों पर लिखा-घरों में पानी लाओ, बहनों का संघर्ष खत्म कराओ
कांग्रेस विधायकों ने हाथ में तख्तियां लेकर नारेबाजी की। तख्तियां में लिखा है कि घरों में पानी लाओ, बहनों का संघर्ष खत्म कराओ...। कागजो में हर घर जल आया, असल में पानी किसने रोका। बहन घड़े भरने को मजबूर। वादों पर सरकार क्यों है दूर। हर घर नल, हर जल जल का सपना अधूरा। बहनें पूछें-पानी कहां है पूरा।
जल जीवन मिशन बड़ा छलावा
उमंग सिंघार ने एक्स पर लिखा है कि बीजेपी का 'जल जीवन मिशन ' एक बड़ा छलावा बन चुका है। न तो योजना का कोई ठोस आधार है, न ही कोई स्पष्ट दिशा। ठेकेदार से लेकर अधिकारी और मंत्री तक सबका 40% कमीशन तय है। भाजपा ने हर घर नल की बात की, लेकिन लोगों को मिली केवल टोंटी, जिसमें कभी पानी नहीं आया।
हमने नल शराब पीने के लिए नहीं दिया
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस के नल की टोटी लेकर प्रदर्शन पर बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस के पास करने के लिए बचा ही क्या है। कांग्रेस ने खुद तो कुछ किया नहीं है और झूठे आरोप लगाते रहते हैं। शर्मा ने कहा कि कि किस्मत खराब तो कांग्रेस की है। कल शराब के साथ प्रदर्शन किया आज नल के साथ। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हमने नल शराब पीने के लिए नहीं दिया है।
विधायक की शिकायत पर अफसर सस्पेंड होना चाहिए
विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने भिंड जिले में विद्युत संकट का मुद्दा उठाया था। जवाब में मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा था कि भिंड में किसी तरह की विद्युत कटौती नहीं की जा रही है। विधायक कुशवाह जवाब से संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने गलत जानकारी देने का आरोप लगाया। इस मामले में गुरुवार को खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने विधानसभा में कहा कि भिंड में बिजली कटौती को लेकर विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह की शिकायत को गंभीरता से लेना चाहिए। विधायक शिकायत कर रहे हैं तो संबंधित अफसर को सस्पेंड किया जाना चाहिए लेकिन मंत्री बचाव कर रहे हैं।
विक्रांत भूरिया ने लगाया गंभीर आरोप
कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने भाजपा पर आरोप लगाया कि अवैध रूप से एमपी से गुजरात में शराब सप्लाई की जा रही है। मध्यप्रदेश की सरकार माफिया चला रहे हैं। भूरिया ने कहा कि झाबुआ का 250 करोड़ और अलीराजपुर का 100 करोड़ रुपए का ठेका जाता है, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है।
सरकारी नियमों के हिसाब से होते हैं शराब के ठेके
विक्रांत भूरिया ने आगे कहा कि आदिवासी आबादी वाले डिंडोरी का 25 करोड़ रुपए का ठेका जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि झाबुआ और अलीराजपुर से गुजरात शराब भेजी जाती है। इस पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि शराब के ठेके सरकारी नियमों के हिसाब से होते हैं। उनकी निविदाएं आमंत्रित की जाती हैं। कमलनाथ जी की सरकार में क्या नियम थे, ये भूरिया जी देख लें।