किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के नेता सरवन सिंह पंधेर को आज मुक्तसर साहिब जेल से रिहाई मिल गई। रिहाई के बाद किसान नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंजाब के सीएम भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कल तक जो किसानों के साथ होने की बात कहते थे, उन्होंने विश्वासघात किया है। यही नहीं, सरवन पंधेर ने अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के नशा मुक्त पंजाब के दावों पर भी सवाल उठाए।
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि किसानों का विरोध केंद्र सरकार के खिलाफ था। दोनों पक्षों में बातचीत चल रही थी और आगे भी बातचीत जारी रखनी थी, लेकिन अचानक से मोर्चा ही हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि आरोप लगा रहे हैं कि लोगों को हमारी वजह से परेशानी आती है, हम मानते हैं, लेकिन लोगों ने हमेशा से हमारा भी साथ दिया है। हमने खुद रास्ता बंद नहीं किया, यह रास्ता सरकारों ने बंद किया है।
उन्होंने कहा कि हम सभी किसान संगठनों से बातचीत कर रहे हैं। हम केंद्र के साथ बातचीत जारी रखेंगे। हम किसान संगठनों से भी बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और मान सरकार हमारी दुश्मन है। जब तक मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक घर वापस नहीं जाएंगे।
#WATCH | Patiala, Punjab | Farmer leader of Kisan Mazdoor Sanghrash Committee-Punjab, Sarvan Singh Pandher says, "I have been released from Muktsar Sahib Jail today. AAP and Bhagwant Mann had been saying that the farmers' protest was against the Union govt. But today, the… pic.twitter.com/2hLvRZejTz
— ANI (@ANI) March 28, 2025
बदलता पंजाब के दावे पर उठे सवाल
सरवन सिंह पंधेर से सवाल पूछा गया कि जेल अधिकारियों द्वारा आपके साथ कैसा व्यवहार रहा, इस पर जवाब देते हुए किसान नेता ने कहा कि ऐसी कोई परेशानी नहीं थी। लेकिन जेल में खाना हो या चाय, खराब ही होती है। इसके बाद पंधेर ने एक चौंकाने वाली बात बोल दी। उन्होंने कहा कि जेल में मोबाइल भी चलता है और नशा भी चलता है। अगर भगवंत मान को झूठ लगे तो मेरे साथ पटियाला जेल जाएं। उन्होंने कहा कि हम अपनी आंखों से देखकर आए कि जेल में क्या कुछ चल रहा है।
ये भी पढ़ें: हरियाणा में किसान आंदोलन के लिए खाप पंचायतें तैयार, सुरेश फोगाट बोले- बस एक कॉल का इंतजार