Logo
Rajasthan: नागौर जिले के मूण्डवा उपखंड क्षेत्र के मुंदियाड़ गांव मे रविवार की दोपहर तीन लोगों की मौत से हड़कंप मच गया। 

Rajasthan: नागौर जिले के मूण्डवा उपखंड क्षेत्र के मुंदियाड़ गांव मे रविवार की दोपहर तीन लोगों की मौत से हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि करंट लगने से बाइक में आग लग गई। जिसकी वजह से मोटरसाइकिल समेत तीनों युवक भी जिंदा जल गए। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ मौजूद है।

जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर धरना दे दिया। मौके पर खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा भी पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। लेकिन ग्रामीणों ने बात नहीं मानी। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक परिवारों को 15-15 लाख रुपए की आ​र्थिक सहायता और अजमेर डिस्कॉम के मूण्डवा सहायक अभियंता को निलंबित किया जाए।

लापरवाही आई सामने
इस हादसे में बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आई है। जानकारी के अनुसार रविवार को मुंदियाड़ के पास बिजली लाइन टूटने के बावजूद तार में करंट प्रवाहित होता रहा, जबकि जीएसएस पर यदि वीसीबी लगी हो तो तुरंत करंट बंद हो जाना चाहिए।

jindal steel jindal logo
5379487