Logo
Lado Protsahan Yojana: सीएम भजनलाल ने लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत प्रदेश की 30 हजार बेटियों के खाते में 2500 रुपए ट्रांसफर किए हैं।

Lado Protsahan Yojana: सीएम भजनलाल ने लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत प्रदेश की 30 हजार बेटियों के खाते में 2500 रुपए ट्रांसफर किए हैं। इस योजना के तहत सरकार ने बेटियों को 1.5 लाख रुपए देने की घोषणा की है। लेकिन इसके लिए बेटियों को 21 साल की उम्र तक इंतजार करना पड़ेगा।

लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत महिला अधिकारिता विभाग ने पहली किस्त के रूप में बुधवार, 25 मार्च को 30 हजार बेटियों के लिए खाते में साढ़े 7 करोड़ रुपए डाल दिए हैं। यह राशि बेटी के जन्म होनें के बाद पहली किस्त के रूप में मां के खाते में जारी की गई है। 1.50 लाख रुपए का प्रावधान एक अप्रेल से लागू होगा।

ये भी पढ़ें: जयपुर-अजमेर हाईवे पर जाम से मिलेगी राहत, नवनिर्मित फ्लाईओवर चालू

कब कैसे मिलेगी राशि
महिला अधिकारिता विभाग के अनुसार यह राशि कई किश्तों में जारी की जाएगी। पहली राशि जन्म के दौरान मां के खाते में 2500 रुपए, 21 साल की उम्र पूरी हो जाने पर या स्नातक परीक्षा पास करने के बाद 50 हजार रुपए भी आखिरी किस्त के रूप में मिलेंगे। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की अवसर पर किया था। जिसमें लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत सेविंग बॉन्ड की राशि को 1.50 लाख रुपए करने का ऐलान किया।

mp Ad CH Govt jindal steel jindal logo
5379487