Rajasthan: राजस्थान की राजधानी जयपुर को स्वच्छ रखने के लिए सरकार ने एक नई पहल शुरू की है। जिसके अनुसार अब गंदगी फैलाने वाले लोगों पर 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे की मदद से नजर रखी जाएगी, पकड़े जाने पर चालान काटा जाएगा। इसके लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।
नगर निगम हेरिटेज कमिश्नर अरुण कुमार हसीजा ने बताया कि सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। खासतौर पर उन लोगों के ऊपर ज्यादा निगरानी रखी जा रही है जो खुले में नहाने, बाजार या सड़कों पर गदंगी फैलाने के साथ ही राहगीरों और दुकानदारों पर भी नजर रखी जा रही है। अगर कोई गंदगी करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ 200 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक के चालान काटे जाएंगे।
ये भी पढ़ें: वाहन चालक की सीधी भर्ती, 18 साल वाले भी कर सकेंगे आवेदन; जानें योग्यता
अब तक 6 हजार से ज्यादा लोगों के कटे चालान
इसके लिए शहर के अंदर हजारों की तादात में कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा नगर निगम की वॉच राइडर टीम भी शहर में घूम-घूम कर गंदगी फैलाने वालों पर नजर रख रही है। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार गंदगी फैलाने वाले की पहचान कर नगर निगम की टीम उस तक सीसीटीवी फुटेज लेकर पहुंचती है। फुटेज दिखाकर चालान जमा कराया जाता है। अगर चालान नहीं जमा किया जाता तो उसके खिलाफ सीज की कार्रवाई करने का प्रावधान है। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार पिछले एक सप्ताह के अंदर 6000 से ज्यादा लोगों के चालान काटे गए हैं।