Logo
Toll Tax Hike: जयपुर-अजमेर हाईवे पर गाड़ी चलाना 1 अप्रैल से महंगा हो जाएगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने टोल टैक्स बढ़ाने का निर्णय लिया है।

Toll Tax Hike: जयपुर-अजमेर हाईवे पर गाड़ी चलाना 1 अप्रैल से महंगा हो जाएगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने टोल टैक्स बढ़ाने का निर्णय लिया है। 1 अप्रैल से करीब टोल टैक्स की दरों में 5 से लेकर 70 रुपए तक का इजाफा होगा। जिसकी वजह से गाड़ी चालकों पर भार बढ़ जाएगा।

नई दर के बाद कितना लगेगा टोल टैक्स
NHAI की नई संशोधित दर के बाद जयपुर से किशनगढ़ तक जाने वाले कार ड्राइवरों को पहले 140 रुपए देने पड़ते थे, जिसे बढ़ाकर 155 रुपए कर दिया गया है। इस रूट पर दो टोल प्लाजा (ठिकरिया और बड़गांव) हैं। वहीं हल्के कॉमर्शियल व्हीकल, मिनी बस पर टोल टैक्स 225 रुपए की जगह 240 रुपए देने पड़ेंगे। यानी की 15 रुपए का इजाफा होगा।

ये भी पढ़ें: जयपुर में राजस्थान दिवस का आयोजन, फिटनेस के लिए दौड़े CM भजनलाल  

देश के टॉप-10 व्यस्ततम हाईवे में शुमार जयपुर-किशनगढ़ हाईवे
बता दें, जयपुर-किशनगढ़ हाईवे देश के टॉप-10 व्यस्ततम हाईवे में शुमार है। ऐसे में इस सड़क पर प्रतिदिन औसतन 33 हजार से ज्यादा गाड़ियां गुजरती हैं। जिनको टोल टैक्स चुकाना पड़ता है। इसके अलावा जयपुर में बनी दक्षिणी रिंग रोड पर भी टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी की जाएगी। लेकिन अभी इसकी नई दर निर्धारित नहीं की गई है।

अजमेर रोड पर बनाए गए 10 फ्लाईओवर
अजमेर रोड पर NHAI द्वारा लगातार फ्लाईओवर बनाने का काम किया जा रहा है। अभी तक 4 साल में 10 फ्लाईओवर तैयार किए जा चुके हैं। जिसमें (भांकरोटा, हीरापुरा, दहमीकलां, महलां, नर्सिंगपुरा, गाडोता, सावरदा, पाडासोली, मोखमपुरा, बांदर सिंदरी) शामिल है।

5379487