Shahjahanpur Road Accident: उत्तर प्रदेश में कोहरे के कारण हादसे हो रहे हैं। शाहजहांपुर में शुक्रवार (24 जनवरी) की रात भीषण हादसा हुआ। शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे परिवार का एक्सीडेंट हो गया। ट्रक और डिजायर कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई। 2 की हालत गंभीर है। एक्सीडेंट के बाद ट्रक चालक मौका देखकर भाग गया। सूचना पर पुलिस पहुंची। घायलों को बरेली मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे। हादसा अल्लाहगंज थाना क्षेत्र के फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर हुआ।
कार बुरी तरह डैमेज, ट्रक चालक फरार
जानकारी के मुताबिक, गौरा गांव के हरने वाले 6 लोग डिजायर कार में सवार होकर शादी समारोह में गए थे। शादी में शामिल होकर शुक्रवार देर रात सभी लौट रहे थे। घना कोहरा था। अल्हागंज थाना के कटेली गांव के पास तेज रफ्तार कार की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह से डैमेज हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।
इसे भी पढ़ें: महाकुंभ में फिर भड़की आग: सेक्टर-2 में अचानक जलने लगी गाड़ियां, धुआं-धुआं देखकर मची अफरा-तफरी
हादसे में इनकी हुई मौत
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची। सभी 6 लोगों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने शाहजहांपुर के गौरा गांव निवासी राहुल, आकाश, विनय और गोपाल को मृत घोषित कर दिया। गौरा गांव निवासी मोहित और ढिंगरी गांव निवासी रजत घायल हैं। घायलों का बरेली मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। सभी आपस में दोस्त और रिश्तेदार हैं। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
झांसी में ट्रक ने बाइक को घसीटा, बुआ-भतीजा बाल-बाले बचे
झांसी में ट्रक ड्राइवर ने एक बाइक को 3 किलोमीटर तक घसीटा। बाइक पर बुआ-भतीजा और बच्चा सवार थे। वे रोड क्रास करने के लिए रुके थे, तभी तेज रफ्तार में आए ट्रक ने टक्कर मार दी। तीनों साइड में गिर गए। बाइक ट्रक के नीचे फंस गई। इसके बाद ड्राइवर ने ट्रक की रफ्तार बढ़ा दी। बाइक घसीटने से चिंगारी उठी तो लोग दहशत में आ गए और बाइकों से ट्रक का पीछा किया। आखिरकार लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया। गुस्साई भीड़ ने ड्राइवर की धुनाई की। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। पूरा मामला नवाबाद थाना क्षेत्र का है।