Logo
UP weather today: उत्तर प्रदेश में आज का मौसम (शनिवार, 25 जनवरी) को कैसा रहेगा। वाराणसी, शाहजहांपुर, अयोध्या सहित 20 जिलों में कोहरा है। 26 जनवरी से यूपी में फिर से कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। शीतलहर चलने से कंपकंपी छूटेगी। 

UP weather today: उत्तर प्रदेश में आज का मौसम (शनिवार, 25 जनवरी) को कैसा रहेगा। वाराणसी, शाहजहांपुर, अयोध्या सहित 20 जिलों में कोहरा है। आगरा, एटा और कासगंज में बारिश हुई। अयोध्या की रात सबसे सर्द रही। न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। कानपुर में अधिकतम पारा सबसे ज्यादा 26 डिग्री डिग्री रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक, 26 जनवरी से यूपी में तापमान लुढ़केगा और फिर से कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। शीतलहर चलने से कंपकंपी छूटेगी। 

इन शहरों में कोहरा 
वाराणसी, अयोध्या, शाहजहांपुर, गोरखपुर, संतकबीरनगर, मऊ, बलिया, देवरिया, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और गोंडा में कोहरा छाया रहा। अयोध्या सहित कई शहरों में शीतलहर  का प्रकोप रहा। प्रयागराज में कड़ाके की ठंड रही। महाकुंभ में ठंड के बीच सुबह श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र स्नान किया। लखनऊ में सर्द हवा चल रही है। धूप भी खिली है।

इसे भी पढ़ें:  MP का मौसम: भोपाल, सतना, इंदौर सहित 35 जिलों में 6.8° तक लुढ़का पारा; अगले 3 दिन कड़ाके की ठंड

26 से फिर कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक, 26 जनवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इस सिस्टम के कारण यूपी में फिर से कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। बर्फीली हवा चलने से कंपकंपी छूटेगी। रविवार को बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़्र, मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर और महाराजगंज में कोहरे छाया रहेगा।

जानिए किस शहर में कितना रहा रात का पारा 

undefined

अयोध्या में न्यूनतम तापमान सबसे कम 7 डिग्री
अयोध्या की रात सबसे सर्द रही। न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। नजीबाबाद 8.2, मुजफ्फरनगर 7.6, मेरठ 8.7, मुरादाबाद 9.7, बुलंदशहर 7,  बरेली 9.2, अलीगढ़ 8, शाहजहांपुर 9.3, लखीमपुर-खीरी 11,  बहराइच 7.6, फतेहाबाद 8. 8, हरदोई 10, इटावा 7.7, आगरा 8.6, कानपुर 11.4, सुल्तानपुर 9.2, प्रयागराज 9.4, गोरखपुर 9.1, बस्ती 9, वाराणसी 10 और झांसी में 9.3 डिग्री तापमान रिकॉर्ड हुआ। 

5379487