HONOR 200 Lite goes on Sale In India: ऑनर ने पिछले हफ्ते भारत में अपने नए HONOR 200 Lite स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब, यह डिवाइस बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया। कंपनी ग्राहकों को इसके साथ कुछ खास लॉन्च ऑफर भी दे रही है, जिससे फोन और भी किफायती हो गया है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की खासियतें, कीमत और लॉन्च ऑफर्स के बारे में।
HONOR 200 Lite की कीमत और लॉन्च ऑफर्स
ऑनर 200 Lite को भारत में तीन कलर ऑप्शन- Starry Blue, Cyan Lake और Midnight Black में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत ₹17,999 रखी गई है, जो 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट के लिए है। इच्छुक ग्राहक इस फोन को Amazon.in, कंपनी की वेबसाइट www.explorehonor.com, और देशभर के मेनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है। इसके साथ ही, SBI ग्राहक इस पर ₹2,000 की तत्काल छूट का भी लाभ उठा सकते हैं, जिससे इसकी प्रभावी कीमत ₹17,999 से घटकर ₹15,999 हो जाती है।
Capture Your World, Now in Stunning Clarity! Unlock the power of the #HONOR200Lite and elevate your photography with cutting-edge features, all starting at just ₹15,999*
— Explore HONOR (@ExploreHONOR) September 28, 2024
Buy Now: https://t.co/aRQYCZTayo#AmazonGreatIndianFestival pic.twitter.com/5wMRtEebtL
HONOR 200 Lite के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 6.7-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जो 2412×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 100% DCI-P3 कलर गैमट के साथ आता है। इसकी ब्राइटनेस 2000 निट्स तक जा सकती है, और इसमें 3840Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग दी गई है। जिससे यह डिस्प्ले गेमिंग करने और वीडियो देखने के दौरान बेहतरीन विजुअल अनुभव प्रदान करता है।
यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6080 6nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, जो दो 2.4GHz Cortex-A76 और छह 2GHz Cortex-A55 CPUs के साथ आता है। इसमें ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 MC2 GPU दिया गया है। इसमें 8GB LPDDR4X रैम और 256GB स्टोरेज है। फोन Android 14 आधारित MagicOS 8.0 पर काम करता है।
यह भी पढ़ें: Flipkart Sale में जबरदस्त ऑफर, 95,999 रुपए वाला SAMSUNG Galaxy 5G फोन 37,999 में खरीदें
कैमरे के मोर्चे पर, HONOR 200 Lite के रियर में 108MP का प्राइमरी कैमरा OIS के साथ, 5MP का अल्ट्रा-वाइड + डेप्थ कैमरा, और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है, जो 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।
यह भी पढ़ें: Flipkart BBD सेल में मची लूट, केवल 7000 में घर लाएं 32 इंच का धांसू स्मार्ट टीवी; तुरंत करें बुक
डिवाइस 4500mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 35W SuperCharge फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ax, ब्लूटूथ 5.1, और GPS जैसी कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ आता है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर की भी सुविधा मिलती है।