Oppo F29 5g Waterproof Rugged Smartphone: ओप्पो ने भारतीय मार्केट में अपने वॉटरप्रूफ रग्ड स्मार्टफोन Oppo F29 5G सीरीज को उतार दिया है। इस सीरीज के दोनों फोन Oppo F29 और Oppo F29 pro ने बाजार में धूम मचा रखी है। नए Oppo F29 की पहली सेल भारत में कल यानी 27 मार्च को शुरू होगी। जबकि प्रो मॉडल की बिक्री 1 अप्रैल से शुरू होगी।
पहली सेल के तहत ओप्पो दोनों हैंडसेट में धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। F29 मॉडल को पहली सेल में ग्राहक पूरे 11,160 रुपए तक की भारी छूट के साथ के अपना बना सकते हैं। हालांकि इस डिस्काउंट ऑफर में एक्सचेंज बोनस, बैंक डिस्काउंट और ट्रेड-इन छूट भी शामिल है। तब जाकर आप इस धुआं-धार वॉटरप्रूफ फोन पर इस ऑफर का लाभ उठा सकेंगे। आइए अब इस हैंडसेट के ऑफर डिस्काउंट और फीचर्स के बारें में विस्तार से जानते हैं।
Oppo F29 5g: फर्स्ट सेल ऑफर
- पुराने डिवाइस पर एक्सचेंज छूट- 9600 रुपए
- एक्स्ट्रा एक्सचेंज बोनस- 2000 रुपए
- बैंक डिस्काउंट- 10% यानी 1,239 रुपए
फाइनल डिस्काउंट प्राइस विथ एक्सेंच प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को इस नए फोन पर पूरे 11,160 रुपए तक की छूट मिलेगी। हैंडसेट के 8+12Gb वेरिएंट की लॉन्चिंग कीमत 23,999 रुपए है। वहीं, 8+256GB वेरिएंट को ₹25,999 में लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस को ग्राहक Solid Purple और Glacier Blue ब्लू रंग में खरीद सकते हैं।

Oppo F29 5g: प्रोटेक्शन प्लान ऑफर
- स्क्रीन प्रोटेक्शन प्लान (Screen Protection Plan) - ₹949
- एक्सटेंड वारंटी प्लान (Extended Warranty Plan) - ₹899
- ओप्पो केयर प्लस (OPPO Care+) - ₹1,799
कंपनी अपने ग्राहकों इन प्रोटेक्शन प्लान ऑफर के साथ डिवाइस को सुपर-सुरक्षित रखने के लिए लेकर आई है, ताकि यूजर बिना किसी परेशानी के नए हैंडसेट को लुफ्त उठा सकें। खास बात है कि ग्राहक किसी भी गुणवत्ता संबंधी समस्या के लिए 15 से 30 दिनों के अंदर इस फोन को एक्सचेंज भी कर सकते हैं।
OPPO F29 5G: क्या है खास?
OPPO F29 5G में 17.02cm डिस्प्ले के साथ 93.7% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और FHD+ 2412 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन है। डिस्प्ले 240Hz अधिकतम टच सैंपलिंग रेट और 120Hz डिफॉल्ट सैंपलिंग रेट के साथ आता है। यह 1200nits पीक ब्राइटनेस और 394 PPI पिक्सल डेनसिटी से लैस है। डिस्प्ले को कॉर्निंग® गोरिल्ला® ग्लास 7i द्वारा भी सुरक्षित किया गया है।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो OPPO F29 5G में 50MP वाइड एंगल कैमरा और 50MP मोनोक्रोम कैमरा दिया गया है। सेल्फी लेने और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरा फोटो, वीडियो, पोर्ट्रेट, नाइट, प्रो, पैनोरमा, स्लो-मो, डुअल-व्यू वीडियो, टाइम-लैप्स, स्टिकर, HI-RES समेत कई फीचर्स के साथ आता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए कंपनी ने 45W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,500mAh की बैटरी दी है। यह ग्लेशियर ब्लू और सॉलिड पर्पल कलर में आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ® 5.1, लो एनर्जी, BLE, USB टाइप-C दिया गया है।
OPPO F29 5G स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित है और इसने 7,40,000 से अधिक का AnTuTu स्कोर बनाया है। यह LPDDR4X, UFS 3.1 और USB OTG के सपोर्ट के साथ 8GB + 128GB और 8GB + 256GB सहित दो स्टोरेज विकल्पों में आता है। यह ColorOS 15.0 पर चलता है।