Logo
Boy igniting gas stove Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक न लाइटर की जगह उंगली से गैस चूल्हा को जला दिया।

Boy igniting gas stove Viral Video: कहते हैं कि जो चीजें हम समझ नहीं  पाते हैं वो जादू लगती हैं, लेकिन असल में उनके पीछे भी कोई साइंस छिपा होता है। हालांकि कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती है जो कि काफी दिलचस्प होती हैं और जादू सी महसूस होती है। गहराई से समझने पर उसके पीछे का विज्ञान नजर आता है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का गैस लाइटर के बिना एक उंगली से गैस चूल्हे को जला रहा है। इसे देखकर लोग काफी आश्चर्य जता रहे हैं। 

बिना लाइटर के जल गया गैस चूल्हा
सोशल मीडिया पर उंगली से गैस चूल्हा जलाने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर (@Madan_chikna) के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियों में एक लड़का प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठा हुआ है और गैस का स्वीच ऑन करते ही अपनी एक उंगली को गैस बर्नर की तरफ करता है। इसी दौरान उसका एक साथी आकर लड़के के सिर पर एक ऊनी चादर डालकर खींच देता है। इससे गैस चूल्हा जल उठता है। 

इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा गया है 'स्टेटिक एनर्जी को पैदा करके लड़कों ने गैस स्टोव को जलाया है। सच में, भारत अब बिगिनर्स के लिए नहीं है।' बता दें कि कई बार प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठे रहने पर वहां से गुजरने वाले व्यक्ति को या कुर्सी पर बैठे शख्स को छूने से हल्का सा झटका महसूस होता है, ऐसा स्टेटिक एनर्जी की वजह से होता है। वीडियो में इन लड़कों ने इसी का प्रयोग किया है। 

वीडियो को मिल रहे दिलचस्प कमेंट्स
इस वीडियो के वायरल होने के बाद इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। इस पर यूजर्स कई दिलचस्प कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने पोस्ट पर लिखा 'ये बेहतरीन विचार भारत के बाहर नहीं जाना चाहिए।' एक अन्य ने मजाकिया लहजें में लिखा 'तो क्या मैं अपनी नौकरी छोड़ दूंगा? इस वीडियो पर वार्निंग दी जानी चाहिए, क्योंकि लोग बिना सोचे समझे इस प्रयोग को अपना लेंगे।'

5379487