IPS Icchapuran Srivastava: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शख्स वायरल हो रहा है। यह चर्चा का विषय इसलिए है क्योंकि फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता है। साथ ही आध्यात्मिक मुद्दों पर स्पष्ट तौर पर अपनी बात रखता नजर आता है। इस शख्स का दावा है कि इसने कई सरकारी नौकरियां छोड़ दी है। यह शख्स अपना नाम इच्छापूरन श्रीवास्तव बताता है। मजाकिया लहजे में लोगों से कहता है कि मैं IPS हूं। जब इससे पूछा जाता है कि आप खुद को आईपीएस कैसे बता रहे हैं। इस पर यह शख्स मुस्कुराते हुए कहता है कि मेरा नाम इच्छापूरन श्रीवास्तव है। यही वजह है कि मैं खुद को आईपीएस बताता हूं।
मैं झूठ बोलता हूं, लेकिन सफेद झूठ
यह शख्स कहता है कि मैं एक्सेप्ट करता हूं कि आई एम ए लायर। मैं LIER हूं नहीं कि Lawywr। इसके बाद शख्स कहता है कि मैं झूठ बोलता हूं लेकिन सफेद झूठ बोलता हूं। आईपीएस तो मैं भाई साहब, इच्छा का आई, पी का पूरन और श्रीवास्तव का एस, आईपीएस तो मैं हूं। मैं 95 प्रतिशत झूठ बोलता हूं और पांच प्रतिशत सच बोलता हूं। मुझे झूठ बोलकर आनंद आता है और यही वजह है कि मैं झूठ बोलता हूं।
खाकी रंग की शर्ट पर बने हैं तीन स्टार
वीडियो में यह शख्स एक खाकी रंग की शर्ट पहने नजर आ रहा है। इस शर्ट पर इस व्यक्ति ने पेन से तीन स्टार बना रखा है। शख्स वीडियो में कहता है कि Police cant detain me unless i commit a Crime फिर इसका मतलब खुद ही हिंदी में बताता है कि मुझे पुलिस तब तक गिरफ्तार नहीं कर सकती जब तक कि मैं कोई अपराध नहीं करता। मैंने कभी खुद को आईपीएस बताकर क्राइम नहीं किया है। साथ ही शख्स बताता है कि मैंने कभी स्कूल में सेकेंड रैंक नहीं पाया हमेशा, फर्स्ट रैंक हासिल किया है।
वीडियो को 96 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को यायिन शुक्ला नामके एक हैंडल से शेयर किया गया है। इस वीडियो काे अब तक 96 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। साथ ही लोग इस वीडियो पर तरह तरह का कमेट भी कर रहा है। कोई इस शख्स की फर्राटेदार अंग्रेजी की तारीफ कर रहा है। तो कोई कह रहा है कि यह शख्स समय का मारा है लेकिन अपने समय में बेहद होनहार छात्र रहा होगा।