Logo
कानपुर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि कोर्ट में भी वीडियो बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। एक ओर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। वहीं कुछ अपराधी खुलेआम वीडियो बनाकर प्रशासन को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

Uttar pradesh viral video: कानपुर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि कोर्ट में भी वीडियो बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। एक ओर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। वहीं कुछ अपराधी खुलेआम वीडियो बनाकर प्रशासन को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक आरोपी पुलिस हथकड़ी में नजर आ रहा है। और गाना बज रहा है मैं जिस दिन जमानत से बाहर आऊंगा मेरी पिस्टल से महंगा तेरा लहंगा लाऊंगा। इस वीडियो के बाद से पुलिस हरकत में आई और मामले को संज्ञान में लेकर जांच में जुट गई।

आजकल लोग फेमस होने के लिए हर जगह रील्स बनाते दिखाई देते हैं। ऐसा ही वीडियो एक अलग ही अंदाज में कानपुर के कोर्ट में बनाया गया, जो काफी वायरल हो रहा है। कानपुर के इस वायरल वीडियो में जो शख्स दिखाई दे रहा है उसका नाम फुरकान सिद्दीकी है। फुरकान बादशाह गैंग का सरगना बताया जा रहा है। इस समय सिद्दीकी एक छात्र से मारपीट के आरोप में जेल में ही बंद है। सिद्दीकी की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में  पेश किया जा रहा था। उसी समय इस आरोपी ने एक वीडियो शूट करा लिया। वीडियो को बाकायदा इंस्टाग्राम में पोस्ट किया गया। लोगों का मानना है कि यह रील्स अपना रौब दिखाने के लिए फुरकान सिद्दीकी ने शूट कराया था।


वायरल वीडियो में लिखा
कोर्ट में प्रवेश करने से लेकर बाहर आने तक का बाकायदा वीडियो  शूट कराकर रील्स बनाई और वायरल कर दिया। जिसमें लिखा कि "बस कुछ दिन और फिर तमाशा होगा" इतना ही नहीं वीडियो में एक गाना भी बज रहा है "मैं जिस दिन जमानत से बाहर आऊंगा मेरी पिस्टल से महंगा तेरा लहंगा लाऊंगा"  इस वीडियो को लेकर कई तरह के कमेंट्स किए जा रहे।

सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
वायरल वीडियो के मामले में कानपुर के संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि एक रील्स काफी वायरल हो रही है। जो कानपुर महानगर के जिला एवं सत्र न्यायालय कोर्ट का बताया जा रहा है। इस वीडियो की जांच की जा रही है। कोर्ट परिसर के अंदर ऐसा वीडियो बनाना बहुत ही गलत है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है। इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

5379487