Logo
Viral video: लखीमपुर के एक शख्स को कोबरा सांप ने डस लिया। सांप काटने के बाद युवक ने उसे पकड़ कर अस्पताल पहुंच गया। जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

Viral video: सोशल मीडिया पर हर दिन कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर हर कोई हैरान हो जाता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो उत्तर प्रदेश के लखीमपुर का बताया जा रहा है। यहां एक शख्स को सांप डस लेता है। शख्स तुरंत अस्पताल पहुंचता है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि शख्स अपने साथ एक सांप भी लेकर पहुंच जाता है। इस घटना को देखकर अस्पताल के कर्मचारी और डॉक्टर हैरान हो जाते हैं और शख्स से सवाल करते हैं। शख्स का जवाब सुनकर अस्पताल स्टाफ ने हंसते हुए सराहना की।

यह पूरा मामला लखीमपुर के संपूर्णानगर थाना क्षेत्र का है। यहां पर रहने वाले एक शख्स को किंग कोबरा सांप ने डस लिया। शख्स का नाम हरि स्वरूप मिश्रा है, जो पेशेवर सपेरा है। सांप के काटने के तुरंत बाद मिश्रा ने सांप को पकड़ लिया और अस्पताल ले गए। जब वे अस्पताल पहुंचे तो, वहां मौजूद कर्मचारी यह देखकर हैरान रह गए कि क्योंकि वह शख्स अपने साथ एक सांप भी लेकर आया था।

खतरे से बाहर हैं हरि स्वरूप मिश्रा
अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. के. वर्मा ने बताया कि हरिस्वरूप मिश्रा का इलाज पूरी सावधानी और गाइडलाइन के अनुसार किया गया है और वह अब खतरे से बाहर हैं। उन्होंने सलाह दी है कि सांप काटने की स्थिति में झाड़-फूंक की बजाय तुरंत मेडिकल ट्रीटमेंट लिया जाए। सभी सरकारी अस्पतालों में सांप के जह से निपटने के लिए एंटी-स्नेक वैक्सीन उपलब्ध हैं। जिसके इलाज से सांप काटने वाले व्यक्तियों की जान को बचाया जा सकता है।

5379487