Logo
New Bike: नई सुजुकी GSX-8S को दो नए कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है। इसके कॉस्मिक ब्लू एडिशन में ब्लैक व्हील्स और ब्लैक सीट दी गई है। दूसरे ऑल-ब्लैक बॉडी वेरिएंट में रेड व्हील्स शामिल होंगे।

New Bike: सुजुकी ने 2025 GSX-8S और GSX-S1000GT को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। हालांकि, इन बाइक्स में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है, बल्कि नए रंगों और डिज़ाइन के साथ सिर्फ कॉस्मेटिक अपडेट्स देखने को मिले हैं। भारत में ये बाइक्स फिलहाल लॉन्च नहीं हुई हैं, लेकिन भारतीय बाजार में Suzuki GSX-8R उपलब्ध है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 9.5 लाख रुपये है।

GSX-8S: नए रंग और स्टाइल
नई Suzuki GSX-8S को दो नए कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है—एक नया कॉस्मिक ब्लू एडिशन, जिसमें ब्लैक व्हील्स और ब्लैक सीट दी गई है, और दूसरा ऑल-ब्लैक बॉडी वेरिएंट, जिसमें रेड व्हील्स दिए गए हैं, जो इसे एक दमदार लुक देते हैं।

GSX-S1000GT: नया लुक और कलर ऑप्शन
GSX-S1000GT को भी अपडेट किया गया है और इसमें अब मेटैलिक ग्रे वेरिएंट उपलब्ध है, जिसमें ब्रॉन्ज व्हील्स और ब्रॉन्ज सबफ्रेम दिया गया है। इसके अलावा, पर्ल विगोर ब्लू कलर का नया विकल्प भी पेश किया गया है, जो बाइक को और भी प्रीमियम और शानदार बनाता है।

ये भी पढ़ें...एलन मस्क की कंपनी का सबसे बड़ा रिकॉल, 46 हजार साइबरट्रक वापस बुलाए 

Suzuki GSX-8S: इंजन और फीचर्स
Suzuki GSX-8S, कंपनी के नए 776cc पैरेलल-ट्विन इंजन प्लेटफॉर्म पर आधारित है। यह बाइक बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, एडजस्टेबल पावर और ट्रैक्शन कंट्रोल सेटिंग्स के साथ आती है। इसके अलावा, इसमें एक कलरफुल TFT डिस्प्ले और स्टील फ्रेम दिया गया है, जिसे एल्यूमिनियम सबफ्रेम के साथ जोड़ा गया है।

भारत में उपलब्ध Suzuki GSX-8R
भारतीय बाजार में मौजूद Suzuki GSX-8R, Honda CBR650R, Kawasaki Ninja 650, Aprilia RS660 और Triumph Daytona 660 जैसी बाइक्स को टक्कर देती है। अपने सेगमेंट में, यह सबसे बड़े इंजन वाली बाइक है। इसमें 270-डिग्री क्रैंक और बैलेंसर शाफ्ट दिया गया है, जिससे राइडिंग स्मूथ बनी रहती है। इसका 776cc लिक्विड-कूल्ड, DOHC, ट्विन-सिलेंडर इंजन 8,500 rpm पर 82 bhp की पावर और 6,800 rpm पर 78 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स और बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर दिया गया है।

ये भी पढ़ें...अपनी ड्रीम कार के टायर कब बदलने चाहिए? जानें सही समय और जरूरी संकेत

फीचर्स, सेफ्टी और सस्पेंशन
Suzuki GSX-8R को ड्यूल-चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, मल्टीपल राइडिंग मोड्स, ईजी स्टार्ट सिस्टम और लो RPM असिस्ट जैसी सुविधाओं से लैस किया गया है।

सस्पेंशन सेटअप में शोवा के अपसाइड-डाउन (USD) फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें, तो फ्रंट में 310mm के दो डिस्क ब्रेक (चार-पिस्टन कैलिपर के साथ) और रियर में 240mm का सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है, जो बेहतरीन राइडिंग एक्सपीरियंस सुनिश्चित करता है।

(मंजू कुमारी)
 

jindal steel jindal logo
5379487