BMW Price Hike: नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत ऑटोमोबाइल ग्राहकों के लिए महंगी साबित हो सकती है। अप्रैल 2025 से कई कार निर्माता कंपनियां अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही हैं। इसी कड़ी में, BMW Group India ने भी अपने वाहनों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है।
BMW की कारें 1 अप्रैल 2025 से होंगी महंगी
BMW India ने घोषणा की है कि 1 अप्रैल 2025 से सभी मॉडल्स की कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी की जाएगी। हालांकि, कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि किस मॉडल की कीमत में सबसे ज्यादा इजाफा होगा।
कीमतें बढ़ाने की मुख्य वजह
BMW के अनुसार, उत्पादन में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों की लागत बढ़ने के कारण यह निर्णय लिया गया है। इनपुट कॉस्ट में लगातार वृद्धि से उत्पादन खर्च बढ़ रहा है, जिससे कंपनी को अपनी कारों की कीमतें संशोधित करनी पड़ रही हैं।
साल में 2 बार बढ़ती हैं कारों की कीमतें
यह मूल्य वृद्धि BMW की लग्जरी सेडान और SUV सहित भारत में निर्मित मॉडलों को भी प्रभावित करेगी। आमतौर पर, ऑटो कंपनियां साल में दो बार कीमतों में बदलाव करती हैं। कई अन्य ब्रांड्स भी इसी ट्रेंड का पालन कर रहे हैं और बढ़ती लागत के कारण अपने वाहन महंगे कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें...प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी ने पटना सिटी में खोला नया एक्सपीरियंस सेंटर
Renault India भी बढ़ाएगा कीमतें
- BMW के बाद Renault India ने भी अप्रैल 2025 से अपनी कारों की कीमतों में 2% तक की वृद्धि करने की घोषणा की है। कंपनी का कहना है कि उत्पादन लागत बढ़ने के चलते यह कदम उठाया गया है।
- Renault ने भारत में 520 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट चेन्नई में स्थित है, जबकि पुणे में एक पार्ट्स वेयरहाउस, गुरुग्राम में एक ट्रेनिंग सेंटर और पूरे देश में एक मजबूत डीलर नेटवर्क मौजूद है।
ये भी पढ़ें...नए फाइनेंशियल ईयर से महंगी होंगी कारें, हुंडई समेत 4 कंपनियों ने 4% तक बढ़ाई कीमतें
ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा असर
बीएमडब्ल्यू की इस मूल्य वृद्धि के कारण लग्जरी और बजट दोनों सेगमेंट की कारें महंगी हो जाएंगी, जिससे आम उपभोक्ताओं को अधिक खर्च करना पड़ेगा।
(मंजू कुमारी)