Logo
Tata Price Hike: टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी दोनों ही कंपनियों ने अप्रैल 2025 से कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है, जिससे कमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल्स खरीदने वालों को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी।

Tata Price Hike: देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए कमर्शियल व्हीकल्स की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि अप्रैल 2025 से कमर्शियल व्हीकल्स की कीमतों में 2% तक इजाफा किया जाएगा। यह बढ़ोतरी सभी कमर्शियल व्हीकल्स मॉडल्स पर लागू होगी, जिससे 1 अप्रैल 2025 के बाद इन वाहनों को खरीदना महंगा हो जाएगा।

ये भी पढ़ें...मर्सिडीज-मायबैक SL 680 मोनोग्राम सीरीज की भारत में शुरुआत, कीमत ₹4.20 करोड़

स्टॉक मार्केट को दी जानकारी
टाटा मोटर्स ने पिछले दिनों शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कच्चे माल की बढ़ती कीमतों के कारण कंपनी को अपने कमर्शियल व्हीकल्स के दाम बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा है। कंपनी के अनुसार, यह वृद्धि अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट के अनुसार भिन्न हो सकती है।

कीमतें बढ़ाने की असल वजह?
टाटा मोटर्स ने बताया कि कच्चे माल की लागत में वृद्धि की भरपाई करने के लिए कीमतें बढ़ाई जा रही हैं। टाटा समूह की इस ऑटोमोबाइल कंपनी का कुल मूल्यांकन करीब 44 अरब डॉलर का है। कंपनी कार, मल्टी-यूटिलिटी व्हीकल्स (MUVs), ट्रक और बसों का निर्माण करती है।

मारुति सुजुकी ने भी बढ़ाए दाम
टाटा मोटर्स के अलावा, देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भी अप्रैल 2025 से अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में 4% तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। मारुति सुजुकी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कच्चे माल की लागत और परिचालन खर्चों में वृद्धि के कारण कीमतों को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

ये भी पढ़ें...नए फाइनेंशियल ईयर से महंगी होंगी कारें, हुंडई समेत 4 कंपनियों ने 4% तक बढ़ाई कीमतें

कितनी होगी नई कीमतें?
मारुति सुजुकी फिलहाल भारतीय बाजार में एंट्री-लेवल ऑल्टो K10 से लेकर लक्जरी MPV Invicto तक कई मॉडल्स बेचती है। 
ऑल्टो K10 की मौजूदा कीमत: ₹4.23 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
इनविक्टो की मौजूदा कीमत: ₹29.22 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

मारुति सुजुकी के इस फैसले के बाद अलग-अलग मॉडल्स की कीमत में 4% तक का इजाफा होगा। टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी दोनों ही कंपनियों ने अप्रैल 2025 से कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है, जिससे कमर्शियल और पैसेंजर व्हीकल्स खरीदने वालों को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी।

(मंजू कुमारी)
 

jindal steel jindal logo
5379487