Logo
Nissan Upcoming MPV: नॉर्थ अमेरिका में नई निसान लीफ ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसमें इनबिल्ट NACS चार्जिंग पोर्ट मिलेगा, जिससे यह टेस्ला सुपरचार्जर नेटवर्क से चार्ज हो सकेगी।

Nissan Upcoming MPV: निसान ने अपनी लोकप्रिय इलेक्ट्रिक कार लीफ की नई जनरेशन का खुलासा किया है, जो अब एक स्टाइलिश क्रॉसओवर के रूप में पेश की गई है। अपनी पारंपरिक हैचबैक डिज़ाइन से हटकर, नई लीफ अधिक एयरोडायनामिक प्रोफ़ाइल, स्कल्प्टेड हुड, ऊंची शोल्डर लाइन और उभरे हुए रियर हंच के साथ आती है। फ्रंट लुक में इसे स्लिम बूमरैंग-शेप एलईडी हेडलाइट्स के साथ इंटीग्रेटेड डीआरएल, एक क्लोज़ ग्रिल और बोल्ड बम्पर मिलता है, जिसमें सेंट्रल एयर वेंट दिया गया है। 

Next-Gen Nissan Leaf में क्या है खास? 

  • यह कार निसान अरिया के साथ सीएमएफ- ईवी प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसमें 19-इंच के स्टाइलिश अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। ब्लैक क्लैडिंग, फ्लश फ्रंट डोर हैंडल्स और सी-पिलर माउंटेड रियर हैंडल्स इसे मॉडर्न और प्रीमियम लुक देते हैं।
  • नॉर्थ अमेरिका में नई निसान लीफ ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसमें इनबिल्ट NACS चार्जिंग पोर्ट मिलेगा, जिससे यह टेस्ला सुपरचार्जर नेटवर्क से चार्ज हो सकेगी। इसके अलावा, इसमें नया कॉम्पैक्ट 3-इन-1 ईवी पावरट्रेन दिया जाएगा, जिससे कार की एफिशिएंसी और केबिन स्पेस में सुधार होगा। 
  • नई लीफ की बैटरी और परफॉर्मेंस से जुड़े मुख्य स्पेसिफिकेशंस अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन कंपनी इस साल के अंत तक और जानकारी साझा करेगी।

ये भी पढ़ें...गर्मियों में रोड ट्रिप पर निकलने से पहले कार में जरूर रखें ये 5 चीजें, आसान होगा सफर 

भारत में निसान की नई योजनाएं

  • निसान ने भारत में अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने की योजना बनाई है। हाल ही में योकोहामा में दो नई कारों का प्रीव्यू दिया गया था। इनमें से पहली एक कॉम्पैक्ट एमपीवी होगी, जो इस साल के अंत तक लॉन्च की जाएगी, जबकि दूसरी कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी, जिसे 2026 फाइनेंशियल ईयर तक बाजार में उतारा जाएगा। यह दोनों गाड़ियां निसान की चेन्नई फैक्ट्री में बनाई जाएंगी, जिससे भारतीय बाजार में ब्रांड की मजबूत पकड़ को और बढ़ावा मिलेगा। 
  • एमपीवी के स्पेसिफिकेशंस अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि यह रेनॉल्ट ट्राइबर के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। अगर इसका पावरट्रेन ट्राइबर के समान हुआ, तो इसमें 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 71bhp और 96Nm टॉर्क जनरेट करेगा। इसे 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें...राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के 25% ऑटो टैरिफ से अमेरिका में बढ़ेगी सेकेंड हैंड कारों की मांग

(मंजू कुमारी)
 

5379487