Budget 2025: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार भारतीय रेलवे को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट 2025 में रेलवे से जुड़े कई बड़े ऐलान कर सकती हैं। इन घोषणाओं में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ाने, सुरक्षा प्रणाली 'कवच' को पूरे नेटवर्क पर लागू करने और रेलवे (Indian Railways) इंफ्रास्ट्रक्चर को उन्नत बनाने जैसे कदम शामिल हैं। आइए, बजट से पहले विस्तार से जानें...
वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार
केंद्र सरकार ने 2030 तक 800 वंदे भारत ट्रेनों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस बार बजट में कई नए रूटों पर वंदे भारत ट्रेनों की घोषणा की संभावना है। इनमें वे रूट शामिल होंगे जहां हाई स्पीड ट्रेनों की संख्या अभी कम है। जम्मू से श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन सेवा जल्द शुरू हो सकती है, जिसका ट्रायल रन पहले ही शुरू हो चुका है।
रेलवे बजट में बढ़ोतरी की उम्मीद
पिछले साल रेलवे के लिए 2.65 लाख करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया था। इस साल इसे 15-20% बढ़ाकर 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक किए जाने की संभावना है।
ये भी पढ़ें... PM मुद्रा योजना में बड़े बदलाव की तैयारी, शिशु और किशोर कैटेगरी में बढ़ेगी लोन लिमिट?
मुख्य फोकस
- हाई स्पीड ट्रेनों की संख्या बढ़ाकर यात्रा का समय घटाना।
- रेलवे पटरियों और तकनीकों को उन्नत करना।
- फ्रेट कॉरिडोर के जरिए माल ढुलाई की क्षमता में वृद्धि।
सुरक्षा और सुविधाओं में सुधार
रेल नेटवर्क पर ऑटोमैटिक ट्रेन प्रोटेक्शन (ATP) सिस्टम 'कवच' को लागू किया जाएगा, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी। इसके अलावा यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने और यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए बड़े ऐलान हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें...क्या है हलवा सेरेमनी? बजट से पहले की खास परंपरा, जानें इसका महत्व और इतिहास
फ्रेट कॉरिडोर पर जोर
ईस्टर्न और वेस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर के बड़े हिस्से पर काम पूरा हो चुका है। अब ईस्ट-वेस्ट, नॉर्थ-साउथ और ईस्ट कोस्ट फ्रेट कॉरिडोर को जल्द से जल्द पूरा करने पर सरकार का फोकस रहेगा। बजट 2025 में भारतीय रेलवे को आधुनिक, सुरक्षित और तेज़ बनाने के लिए कई बड़े कदम उठाए जाने की उम्मीद है।
(मंजू कुमारी)