Logo
Oscar Nomination 2025: ऑस्कर अवार्ड 2025 की नॉमिनेशन लिस्ट आ चुकी है। इस बार भारतीय फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा की शॉर्ट फिल्म 'अनुजा' ने अपनी जगह बना ली है। आइए जानते हैं किस कैटेगरी में कौन सी फिल्म को नॉमिनेशन मिला है।

Oscar Nomination 2025: ऑस्कर अवार्ड को फिल्मी जगत का सबसे बड़ा अवार्ड माना जाता है। इस साल 97वें ऑस्कर अवार्ड का आयोजन 2 मार्च को होने जा रहा है। 23 जनवरी को अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने ऑस्कर नॉमिनेशन की घोषणा कर दी है। नॉमिनेशन की रेस में फिल्ममेकर गुनीत मोंगा की शॉर्ट फिल्म 'अनुजा' ने बाजी मार ली है। अनुजा को बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। इससे पहले गुनीत मोंगा ने साल 2023 में अपनी फिल्म 'द एलीफेंट विस्पर्स' के लिए ऑस्कर अवार्ड जीता था।

'अनुजा' को मिल चुके कई अवॉर्ड
'अनुजा' एक नौ साल की बच्ची की कहानी है। इस फिल्म में दो बहनों की दिल छू लेने वाली यात्रा दिखाई गई है। इसका डायरेक्शन एडम जे ग्रेव्स ने किया है। वही गुनीत मोंगा प्रड्यूसर हैं और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म की एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं।

अनुजा पहले ही कई फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड जीत चुकी है। इस फिल्म ने हॉलीशॉर्ट्स फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड अपने नाम किया था। इसके बाद न्यूयॉर्क शॉर्ट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्राइज जीता और मॉन्टक्लेयर फिल्म फेस्टिवल में ऑडियंस अवार्ड का खिताब अपने नाम किया था।

ये भी पढ़ें- Priyanka Chopra: Oscar 2025 में चुनी गई 'अनुजा' से जुड़ीं प्रियंका चोपड़ा, इस खास पद की संभाली कमा

वहीं द अकादमी ने ऑस्कर 2025 के लिए नॉमिनेटेड फिल्मों की सूची जारी कर दी है। इस रेस में कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं, आइए देखते हैं पूरी लिस्ट।

बेस्ट फिल्म नॉमिनेशन 
अनोरा
द ब्रूटलिस्ट
ए कम्प्लीट अननोन
कॉन्क्लेव
विकेड
ड्यून: पार्ट टू
एमिलिया पेरेज
आई एम स्टिल हियर
निकेल बॉयज
द सब्सटेंस

बेस्ट डायरेक्टर नॉमिनेशन 
जैक्स ऑडियार्ड (एमिलिया पेरेज़)
सीन बेकर (एनोरा)
जेम्स मैंगोल्ड (ए कम्प्लीट अननोन)
ब्रैडी कॉर्बेट (द ब्रूटलिस्ट)
कोरली फरगेट (द सब्सटेंस)

बेस्ट एक्टर नॉमिनेशन 
एड्रियन ब्रॉडी, द ब्रूटलिस्ट
टिमोथी चालमेट, ए कम्प्लीट अननोन
सेबेस्टियन स्टेन, द अप्रेंटिस
कोलमैन डोमिंगो, सिंग सिंग
राल्फ फिएनेस, कॉन्क्लेव

बेस्ट एक्ट्रेस नॉमिनेशन 
सिंथिया एरिवो (विकेड)
कार्ला सोफिया गैसकॉन (एमिलिया पेरेज़)
माइकी मैडिसन (एनोरा)
डेमी मूर (द सब्सटेंस)
फर्नांडा टोरेस (आई एम स्टिल हियर)


 

5379487