The Diplomat Trailer Out: एक्टर जॉन अब्राहम इस साल एक बार फिर पर्दे पर छाने के लिए तैयार हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म 'द डिप्लोमैट' काफी चर्चा में है जिसका ट्रेलर रिलीज हो गया है। मेकर्स ने शुक्रवार को फिल्म का जबरदस्त टीज़र जारी करते हुए जॉन और फिल्म के किरदारों की झलक दिखा दी है। 'द डिप्लोमैट' की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है जिसमें जॉन अब्राहम भारतीय राजनयिक जेपी सिंह की भूमिका निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
भारतीय डिप्लोमैट बने जॉन अब्राहम
फिल्म की कहानी एक मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां एक मुस्लिम महिला शरण की तलाश में पाकिस्तान से भारतीय दूतावास तक पहुंचती है। 2 मिनट 48 सेकेंड के इस ट्रेलर की शुरुआत उज्मा अहमद नाम की एक महिला से होती है, जो डरी-सहमी मदद मांगने के लिए भारतीय दूतावास पहुंचती है। भारतीय डिप्लोमैट बने जॉन अब्राहम उससे सवाल पूछते हैं और वह बताती है उसे शादी के लिए मजबूर किया गया था और वह भारतीय नागरिक है। फिर जॉन पूछते हैं कि उसे भारतीय दूतावास में किसने छोड़ा? इस उलझन में जॉन पहले जॉन को विश्वास नहीं होता.. लेकिन बाद में सच्चाई जान लेने के बाद वह उस महिला को अपने वतन लौटाने के लिए हर कोशिश करते हैं।
ये भी पढ़ें- Marco OTT release: बॉक्स ऑफिस पर ताबड़ तोड़ कमाई के बाद 'मार्को' Ott पर रिलीज़, जानें कब और कहा देखें फिल्म
जैसे-जैसे उसके मामले की जांच आगे बढ़ती है, यह सुझाव दिया जाता है कि उसे भारत लौटा दिया जाना चाहिए क्योंकि वह भारत की बेटी है। जॉन इस बात पर जोर देते हैं कि इस मामले को भारत-पाकिस्तान के नजरिए से नहीं बल्कि इंसानियत के नजरिए से देखा जाना चाहिए। फिल्म में एक्ट्रेस रेवती का अहम रोल देखने को मिलेगा। जैसे-जैसे भारतीय दूतावास महिला को अपने देश लेजाने की जद्दोजहद में रहते हैं, उनके सामने पाकिस्तानी दुश्मनों की बाधांए खड़ी हो जाती हैं। ट्रेलर में आपको ढेर सारा रोमांच और हैरान कर देने वाले ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।
'द डिप्लोमैट' का डायरेक्शन शिवम नायर ने किया है। वहीं भूषण कुमार और कृष्ण कुमार (टी-सीरीज़) के साथ जॉन अब्राहम की जेए एंटरटेनमेंट ने इसे प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म 7 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।