Logo
Travel Places Of Karnataka: आप अगर परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कर्नाटक के कूर्ग का रुख कर सकते हैं। यहां कई ऐसी जगहें हैं जहां बिताया समय आपके लिए यादगार बन जाएगा।

Travel Places Of Karnataka: भारत का स्कॉटलैंड' कहलाने वाला कुर्ग पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुका है। अप्रैल के महीने में आप इस हिल स्टेशन पर परिवार के साथ छुट्टियां बिता सकते हैं। कूर्ग अपने हरे-भरे कॉफी बागानों, घने जंगलों और मनमोहक झरनों के लिए पॉपुलर है। आप अगर प्रकृति प्रेमी है तो कूर्ग की विजिट आपके लिए ही है। आप यहां परिवार के साथ घूमकर यादगार समय बिता सकते हैं। 

कूर्ग में देखने के लिए ढेरों जगहें हैं। इसमें 'गोल्डन टेम्पल' से लेकर दुबारे एलीफेंट कैंप तक शामिल है। आप अगर नेचर की ब्यूटी को करीब से देखना चाहते हैं तो भी कूर्ग का रुख कर सकते हैं। आइए जानते हैं कूर्ग में घूमने वाली 6 फेमस जगहों के बारे में। 

कूर्ग में घूमने वाली 6 पॉपुलर प्लेसेस

एबी फॉल्स (Abbey Falls)
एबी फॉल्स कूर्ग की सबसे आकर्षक जगहों में से एक है और ये घने जंगलों और कॉफी बागानों के बीच स्थित है। यह झरना 70 फीट की ऊंचाई से गिरता है, जिससे यहाँ का नज़ारा दिल जीतने वाला हो जाता है। बारिश के दिनों में यह झरना अपने पूरे शबाब पर होता है और इसकी गूंज दूर-दूर तक सुनाई देती है। फोटोग्राफी और प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है।

राजा की सीट (Raja’s Seat)
राजा की सीट कूर्ग की सबसे ऐतिहासिक और खूबसूरत जगहों में से एक है। यह जगह कभी कोडाव राजा के विश्राम स्थल के रूप में जानी जाती थी। यह जगह पर्यटकों को शानदार पहाड़ी नज़ारे और रंगीन बगीचों की वजह से आकर्षित करती है। आप कूर्ग में एक शांत और सुकून देने वाली जगह की तलाश कर रहे हैं, तो यह आपके लिए परफेक्ट स्पॉट है।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Forts: महाराष्ट्र के गौरवशाली इतिहास की गवाही देते हैं 6 किले, बच्चों को करीब से दिखाएं फोर्ट

मंडलपट्टी व्यू पाइंट (Mandalpatti View Point)
एडवेंचर को पसंद करने वाले लोगों के लिए मंडलपट्टी व्यू पाइंट देखने लायक जगह है। आप ऊँची पहाड़ियों से बादलों को छूने का एहसास लेना चाहते हैं, तो मंडलपट्टी व्यू पॉइंट आपके लिए बेस्ट चुनाव हो सकता  है। यहाँ तक पहुंचने के लिए आपको जीप सफारी करनी पड़ती है, जो अपने आप में रोमांच से भरपूर अनुभव है। यह जगह सनराइज़ और सनसेट के खूबसूरत नजारे के लिए भी पहचानी जाती है।

नामड्रोलिंग मठ (Namdroling Monastery)
कूर्ग में बौद्ध संस्कृति की झलक देखनी हो तो नामड्रोलिंग मठ जरूर जाएं। ‘गोल्डन टेम्पल’ के नाम से भी पहचाने जाने वाली ये जगह दक्षिण भारत के सबसे बड़े तिब्बती मठों में से एक है। यहाँ का शांत वातावरण और भव्य मूर्तियाँ पर्यटकों को आध्यात्मिक शांति का अनुभव कराती हैं।

दुबारे एलीफेंट कैंप (Dubare Elephant Camp)
आप अगर पशु प्रेमी हैं तो दुबारे एलीफेंट कैंप जाएं। अगर आप हाथियों को करीब से देखना और उनके साथ समय बिताना चाहते हैं, तो दुबारे एलीफेंट कैंप सबसे अच्छी जगह है। यह कावेरी नदी के किनारे स्थित है और यहाँ हाथियों को नहलाने, खिलाने और उनके व्यवहार को समझने का अनूठा मौका मिलता है। बच्चों और वन्यजीव प्रेमियों के लिए यह जगह किसी जादुई अनुभव से कम नहीं है।

इसे भी पढ़ें: Himachal Places: गर्मी में हिमाचल की वादियों में बिताएं छुट्टियां, 7 जगहें घूमें, यादगार रहेगा हर पल

इरुप्पु फॉल्स (Iruppu Falls)
यह झरना ब्रह्मगिरि पहाड़ियों में स्थित है और इसे धार्मिक रूप से भी महत्वपूर्ण माना जाता है। कहा जाता है कि इस जलप्रपात का संबंध रामायण काल से है, जब भगवान राम और लक्ष्मण यहाँ से गुजरे थे। यह झरना प्राकृतिक सुंदरता और शांति का बेहतरीन मेल है, जहाँ जाने से मन को सुकून मिलता है।

5379487