Logo
Makeup Tips : क्या वास्तव में मेकअप से पहले प्राइमर लगाना जरूरी है? आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। 

Makeup Tips : जब हम मेकअप लगाते हैं, तो चाहते हैं कि वह लंबे समय तक टिका रहे और हमारी त्वचा पर नैचुरल ग्लो बनाए रखे। साथ ही मेकअप करने से चेहरे की स्किन खराब न हो, इस तरफ भी हमें ध्यान देना पड़ता है। इसलिए मेकअप करने से पहले प्राइमर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। लेकिन क्या वास्तव में मेकअप से पहले प्राइमर लगाना जरूरी है? आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। 

क्या बिना प्राइमर के मेकअप किया जा सकता है?

बिना प्राइमर के भी मेकअप किया जा सकता है, लेकिन इसका असर लंबे समय तक नहीं टिकेगा और त्वचा पर ज्यादा नैचुरल लुक नहीं आएगा। यदि आपको हल्का और कम समय तक चलने वाला मेकअप चाहिए, तो आप सीधे फाउंडेशन और कंसीलर लगा सकते हैं। लेकिन किसी खास अवसर पर या जब लंबे समय तक परफेक्ट मेकअप चाहिए, तब प्राइमर जरूर लगाना चाहिए। 

इसे भी पढ़े : Makeup Tips : क्या आप नहीं जानती मेकअप करने का सही तरीका, अपनाएं ये टिप्स, आएगा गजब का निखार

प्राइमर लगाने से क्या फायदा होगा? 

  • आपकी त्वचा पर दाने, झुर्रियां है तो प्राइमर उन्हें कम करने में मदद करता है। यह त्वचा को एक समान बनाकर फाउंडेशन के लिए बेहतर बनाता है।  
  • प्राइमर लगाने से मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है। यदि आपकी त्वचा ऑयली है, तो बिना प्राइमर के मेकअप जल्दी खराब हो सकता है।   
  • अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो हाइड्रेटिंग प्राइमर का इस्तेमाल करने से त्वचा में नमी बनी रहती है और मेकअप ज्यादा फ्रेश दिखता है। 

क्या आप चाहती हैं कि आपका मेकअप दिनभर टिका रहे और आपको बार-बार टचअप करने की जरूरत न पड़े, तो प्राइमर को अपने मेकअप रूटीन का हिस्सा जरूर बनाएं। खास बात यह है कि, यह त्वचा को खराब नहीं होने देता। क्योंकि कई बार हमें डार्क मेकअप करना पड़ता है। जिससे हमारे चेहरे पर दाग या पिंपल हो जाते हैं। इसलिए प्राइमर मेकअप करने से पहले लगाना बेहद जरूरी है। 

5379487